Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Bhojpuri Gana: समर सिंह के मुंह लगी रानी की ओठललिया, गाने में दोनों की कैमिस्ट्री देख बढ़ जाएंगी आपकी सांसे

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना 'ओठललिया रउवा मुंहे लागल बा' (Othlaliya Rauwa Muhe Lagal Ba) रिलीज हुआ है। समर सिंह के साथ इस गाने में एक्ट्रेस रानी (Rani) ने जबरदस्त बोल्डनेस का तड़का लगाया है।

Bhojpuri Gana: समर सिंह के मुंह लगी रानी की ओठललिया, गाने में दोनों की कैमिस्ट्री देख बढ़ जाएंगी आपकी सांसे
X

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में जहां एक ओर सुपरस्टार खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav), निरहुआ (Nirahua) और पवन सिंह (Pawan Singh) जैसे कलाकारों का बोल बाला है। वहीं इस इंडस्ट्री के बाकी कलाकार भी काफी फेमस है। हाल ही में एक्टर और सिंगर समर सिंह (Samar Singh) का नया गाना 'ओठललिया रउवा मुंहे लागल बा' (Othlaliya Rauwa Muhe Lagal Ba) रिलीज हुआ है। समर सिंह के साथ इस गाने में एक्ट्रेस रानी (Rani) ने जबरदस्त बोल्डनेस का तड़का लगाया है।

समर सिंह का 'ओठललिया रउवा मुंहे लागल बा' गाना कल यानी की 29 सितंबर को रिलीज किया गया है। समर का ये लेटेस्टेट वीडियो सॉन्ग तगड़े रोमांस से भरा हुआ है। इस गाने में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस रानी उनकी पत्नी का रोल कर रही हैं। गाने में आपको पति और पत्नी के बीच तगड़ी कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। वीडियो सॉन्ग में आप देख सकते हैं कि अपने पति के रोमांस के कारण रानी परेशान हो गईं हैं और शिकायत कर रही हैं। यहां देखिए 'ओठललिया रउवा मुंहे लागल बा' वीडियो सॉन्ग....

इस गाने को समर सिंह के साथ अंकिता सिंह (Ankita Singh) ने मिलकर गाया है। 'ओठललिया रउवा मुंहे लागल बा' गाना यूट्यूब के समर सिंह ऑफिशियल (Samar Singh Official) नाम के चैनल से कल ही रिलीज किया गया है। इस गाने को लाखों बार देखा जा चुका है और अब तक इस वीडियो सॉन्ग पर हजारो लाइक्स भी आ चुके हैं। गाने के लिरिक्स यादव राज (Yadav Raj) ने लिखे हैं वहीं इसका म्यूजिक रौशन सिंह (Raushan Singh) ने कंपोज किया है।

और पढ़ें
Next Story