Bhojpuri Gana: पवन सिंह के गाने 'तुमसा कोई प्यारा' ने जीता दर्शकों का दिल, 10 मिलियन के करीब पहुंचे व्यूज
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में पवन सिंह एक नया गाना 'तुमसा कोई प्यारा' (Tumsa Koi Pyaara) रिलीज हुआ है। रिलीज होनें के साथ ही ये गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है।

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनके गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं। हाल ही में पवन सिंह एक नया गाना 'तुमसा कोई प्यारा' (Tumsa Koi Pyaara) रिलीज हुआ है। रिलीज होनें के साथ ही ये गाना इंटरनेट पर छाया हुआ है। पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब पर 2 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और गाने पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
इस गाने में सुपरस्टार पवन सिंह का एक नया ही अंदाज देखने को मिल रहा है। 'तुमसा कोई प्यारा' गाने में पवन सिंह अपने देसी अवतार को छोड़ एक नए मॉडर्न लुक में नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में पवन सिंह की एक्ट्रेस उनसे नाराज हो गई हैं और एक्टर उन्हें मनाने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस भोजपुरी गाने को बॉलीवुड लुक देने की कोशिश की गई है और काफी हद तक ये कोशिश कामयाब भी हो गई है। गाने में पवन सिंह के जबरदस्त डांस के साथ उनका एटीट्यूड भी कमाल का लग रहा है।
इस गाने को पवन सिंह ने प्रियंका सिंह (Priyanka Singh) के साथ मिलकर गाया है। इसके बोल रौशन सिंह विश्वास (Raushan Singh Vishwas) ने लिखे हैं। तुमसा कोई प्यारा का म्यूजिक प्रियांशु सिंह (Priyanshu Singh) ने कंपोज किया है। गाने में पवन सिंह के साथ सौंदर्या शर्मा (Soundarya Sharma) और लेखा प्रजापति (Lekha Prajapati) दिखाई दे रहे हैं। तुमसा कोई प्यारा गाने को आज से 2 दिन पहले यानी कि शुक्रवार 10 दिसंबर को टिप्स भोजपुरी (Tips Bhojpuri) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने को अबतक 9,742,658 बार देखा जा चुका है।