Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bhojpuri Gana: मोनालिसा और पवन सिंह के इस रोमांटिक गाने ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, बार बार वीडियो देख रहे लोग

मोनालिसा और पवन सिंह के इस गाने को मिल चुके हैं 1 करोड से भी ज्यादा व्यूज। यू ट्यूब (Youtube) पर ट्रेडिंग में आया यह सॉन्ग

Bhojpuri Gana: मोनालिसा और पवन सिंह के इस रोमांटिक गाने ने यू ट्यूब पर मचाया धमाल, बार बार वीडियो देख रहे लोग
X

Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों और गानों में धमाल मचाकर बिग बॉस 10 तक पहुंची मोनालिसा का यह हॉट सॉन्ग 'पाला सटके' (kewadiya ke pala satake) ने यू ट्यूब पर कमाल कर रहा है। इस रोमांटिक सॉन्ग मोनालिसा और पवन सिंह पर फरमाया गया है। जिसमें मोनालिसा (Monalisa Hot Dance) ने अपने हॉट अंदाज से लोगों का दिल जीत लिया है। यही वजह है कि एक साल पहले रिलीज हुआ। यह सॉन्ग पाला सटके एक बार फिर से यू ट्यूब पर (Bhojpuri Trending Songs) भोजपुरी सॉन्ग में ट्रेडिंग पर चल रहा है। इतना ही नहीं मोनालिसा के इस सॉन्ग को अब तक 1 करोड से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। उनके इस सॉन्ग को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और मोनालिसा (Pawan Singh Monalisa) पर फिल्माया गये। गाने पाला सटाके के बोल मनोज मतलबी ने लिखा है। जिसको पवन सिंह ने गाया है। जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिये है। वहीं यह गाना भोजपुरी फिल्म सरकार राज का है। इस गाने के साथ ही फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा की जोडी को फैन्स ने बहुत पसंद किया है। यही वजह है कि यह गाना एक साल बाद भी यू ट्यूब पर ट्रेडिंग सॉन्ग बना हुआ है। इसे आप तक एक करोड से भी ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। भोजपुरी फिल्म और गानों से अपने करियर की शुरूआत करने वाली मोनालिसा की पहचान (Bhojpuri Album) भोजपुरी में धमाकेदार एक्स्ट्रेसों में हैं।

और पढ़ें
Next Story