Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bhojpuri Gana : खेसारीलाल यादव बने देवर, भाभी की मारी कमर पर पिचकारी, वीडियो हुआ वायरल

खेसारीलाल यादव और प्रियंका सिंह की जोड़ी साथ आये तो होली का मजा दुगना हो जाता है । खेसरीलाल गानों में अपने अलग पहचान रखते हैं उनके मस्तीभरे गाने श्रोताओं को बरबस ही अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं । आपको लिए जो गाना हम लाये हैं उसके बोल हैं ''दीदी का देवर आंख मारे''

Bhojpuri Gana : खेसारीलाल यादव बने देवर, भाभी की मारी कमर पर पिचकारी, वीडियो हुआ वायरल
X

खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) इन दिनों अपने गानों की वजह से बहुत चर्चाओं में हैं। 21 मार्च को होली (Holi songs) का पर्व मनाया जाएगा और इस मौके पर अगर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (priyanka singh) की जोड़ी साथ आये तो होली (holi) का मजा दुगना हो जाता है । खेसरीलाल (Khesari Lal Yadav) गानों में अपने अलग पहचान रखते हैं उनके मस्तीभरे गाने (holi songs) श्रोताओं को बरबस ही अपनी गिरफ्त में ले लेते हैं ।

आपको लिए जो गाना (song) हम लाये हैं उसके बोल हैं 'दीदी का देवर आंख मारे' । गीत (song) को गाया है खेसरीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) और प्रियंका सिंह (priyanka singh) ने, संगीत ( Music) दिया है तनिष्क बागची ने, गीतकार हैं श्याम देहाती । 8 मार्च 2019 को जारी किए गए इस गाने (Song) को अब तक 2,741,058 बार देखा जा चुका है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story