Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पति संग किया रोमांस, सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटोज

नए साल के मौके पर अपने पति विक्रांत सिंह के साथ मोनालिसा ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। इन फोटोज में एक्ट्रेस ग्रीन कलर का क्रॉप स्वेटशर्ट और रब्बड जीन्स पहने हुए नजर आ रही हैं।

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने पति संग किया रोमांस, सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटोज
X

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहती हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की इस लोकप्रिय एक्ट्रेस के दीवानों की कोई कमी नहीं है। मोनालिसा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 4.9 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं। अक्सर मोनालिसा हॉट एंड बोल्ड फोटोज़ शेयर करते रहती हैं। ऐसे में नए साल के मौके पर अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो आपके होश उड़ाने के लिए काफी है। मोनालिसा ने इन फोटोज में ग्रीन कलर का क्रॉप स्वेटशर्ट और रब्बड जीन्स पहने हुए नजर आ रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस अपने पति के साथ अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं।


मोनालिसा के चाहने वालों को उनकी फोटोज का इंतजार रहता है। उनकी फोटोज पोस्ट होते ही तेजी से वायरल होते हैं। फैंस फोटो पर जमकर लायक, कमेंट और शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा, "हॅप्पी न्यू ईयर 2022, यह साल नए रोमांच और अच्छे भाग्य से भरा हो।"

फोटो पोस्ट होते ही फैंस इसे लाइक करने लगे। आलम यह है कि अब तक इस पोस्ट पर 22 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और यह गिनती लगातार बढ़ रही हैं। बता दें कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मोनालिसा ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। अपनी एक्टिंग के दम पर मात देना हर किसी के हाथ में नहीं है। वह भोजपुरी फिल्म के अलावा बिग बॉस जैसे कई रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

और पढ़ें
Next Story