''भाभी जी घर पर है'' को छोड़ इस शो में दिखेंगी ''गोरी मेम'', इस नए अवतार में आएंगी नजर
भाभी जी घर पर है में गोरी मेम का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन अब एक नए रिएलिटी शो को होस्ट करती हुई नजर आएंगी।

लोकप्रिय कॉमेडी टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि सीरियल में अनीता भाभी का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन को अब नया शो मिल गया है। खबर हैं कि सौम्या तीन साल के बाद कलर्स के एक रिएलिटी शो को होस्ट करती हुई नजर आएंगी।
इस रिएलिटी शो को करेंगी होस्ट-
माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या तीन साल बाद कलर्स चैनेल के रिएलिटी शो में बतौर होस्ट नजर आने वाली हैं। बता दें कि सौम्या 21 मार्च से इस शो के लिए शटिंग भी शुरू कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो इस शो में सौम्या का लुक उनके पहले नजर आए ऑनस्क्रीन लुक से बिलकुल हटकर होगा।
इन रिएलिटी शो में आ चुकीं है नजर-
बता दें कि इससे पहले सौम्या कई रिएलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। जिनमें मल्लिका ए किचन, कॉमेडी सर्कस के तानसेन, जोर का झटका जैसे कई बड़े शोज के नाम शामिल है।
यह भी पढ़ेंः चित्रांगदा सिंह ने बयां किया दर्द, बताया किसकी वजह से डूबा करियर
सीक्रेट वेडिंग से हुई थी चर्चा-
बता दें की सौम्या अपनी सीक्रेट वेडिंग के चलते काफी सुर्खियों में रहीं थी। बता दें कि सौम्या ने अपने बॉयफ्रेंड सौरभ देवेंद्र सिंह को 10 साल डेट करने के बाद बड़ी गुपचुप तरीके से शादी रचा ली थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App