संजय लीला भंसाली की फिल्म ''पद्मावती'' हुई पास, अब प्रोड्यूसर्स हटे पीछे
ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को पास कर दिया है।

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की पद्मावती को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भंसाली के लिए जहां एक तरफ खुशी की खबर है तो वहीं दुख की भी खबर सामने आई है।
ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती को पास कर दिया है। बता दें कि बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) ने दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म पद्मावती को एपिक ड्रामा कैटेगरी में 12A सर्टिफिकेट दिया है।
ये भी पढ़ें- गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में जाह्नवी कपूर के रहे जलवे, तस्वीरों में दिखा दिलकश अंदाज
बीबीएफसी के मुताबिक, 164 मिनट की फिल्म 'पद्मावती' हिंदी भाषा की एपिक ड्रामा है। जिसमें एक सुल्तान राजपूत रानी को हासिल करने के लिए आक्रमण करता है।
पीछे हटे फिल्म निर्माता
जिसके बाद भारत के फिल्म निर्माताओं ने अब अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। निर्माताओं ने फिल्म रिलीज करने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में फिल्म पास होने के बाद ही दूसरे देशों में फिल्म रिलीज की जाएगी।
इतने करोड़ का है बजट
अगर फिल्म निर्माता पद्मावती की रिलीज से मना करते हैं तो ऐसे में भंसाली को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फिल्म 180 से 190 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को लेकर भारत में जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App