SS राजामौली जल्द ला रहे हैं बड़े बजट की मल्टीस्टारर मूवी, बाहुबली को छोड़ देगी पीछे
बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी अगली मेगा फिल्म ''आरआरआर'' की शूटिंग शुरू कर दी है।राजामौली की इस फिल्म में युवा टाइगर एनटीआर और मेगा पावरस्टार राम चरण मुख्य भूमिका में हैं।

बाहुबली फेम डायरेक्टर एसएस राजामौली ने अपनी अगली मेगा फिल्म 'आरआरआर' की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म का पहला शेड्यूल पिछले नवंबर में शूट किया गया था और पूरी यूनिट अपने दूसरे शेड्यूल का काम शुरू कर दिया है। राजामौली की इस फिल्म में युवा टाइगर एनटीआर और मेगा पावरस्टार राम चरण मुख्य भूमिका में हैं।
'आरआरआर' की शूटिंग नवंबर में प्रभास, राणा दग्गुबाती, कल्याण राम, कोराताला शिवा, बोयापति श्रीनू, वामशी पेडिपल्ली, वेंकी एटलुरी, सुरेश बाबू, अल्लू अरविंद, शोबु यारलागड्डा, केएल नारायण और श्याम प्रसाद रेड्डी इत्यादि जैसे सबसे प्रमुख नामों की उपस्थिति में शुरू हुई थी।
Back on the sets!
— RRR Movie (@RRRMovie) January 21, 2019
The second schedule starts, today. #RRR @tarak9999 #RamCharan @ssrajamouli @dvvmovies @RRRMovie @DOPSenthilKumar pic.twitter.com/Xh19YMNZik
बाहुबली फ्रैंचाइज की भारी सफलता के बाद राजामौली फिर से एक बहुभाषी फिल्म बना रहे हैं, जिसे राष्ट्रीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना के रूप में देखा जा रहा है।
राजामौली की आखिरी फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' थी, इस बार वह बाहुबली की भव्यता को पार करते हुए एक अद्भुत सिनेमाई अनुभव प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं। फिल्म को रॉयल और भव्य लुक देने के लिए अभी से पूरी टीम जुट गई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- bahubali director ss rajamouli ss rajamouli next film rrr rrr shooting film rrr yuva tiger ntr ntr next movie mega powerstars ram charan ram charan teja next film prabhas next film rana daggubati bahubali bollywood news entertainment news बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली एसएस राजामौली की अगली फिल्म आरआरआर आरआरआर की शूटिंग फिल्म आरआ�