प्यार की अनोखी दास्तां ‘फिर भी न माने बद्तमीज दिल’
आज से देखिए स्टार प्लस पर ‘फिर भी न माने बद्तमीज दिल’

X
haribhoomi.comCreated On: 29 Jun 2015 12:00 AM GMT
मुंबई. स्टार प्लस के अपकमिंग शो ‘फिर भी न माने बद्तमीज दिल’ में रिश्तों की पेंचीदगियों के साथ प्यार की अनोखी दास्तां दिखेगी। यह वीजे अबीर मल्होत्रा और बिजनेस वुमेन मेहर पुरोहित की जुनूनी और इंटेंस लव स्टोरी है, जो अपनी गलतफहमियों और स्थितियों की वजह से सात साल पहले अलग हो गए थे और अब मिलने के बाद अपनी गलतफहमियों को दूर करते हैं।
इसे भी पढ़े: 'मिस टनकपुर हाजिर हो' के पक्ष में उतरे सुनील शेट्टी
अबीर मल्होत्रा एक वीजे है, जो ग्रूव म्यूजिक चैनल में लग्जरियस और आकर्षक जिंदगी जीता है। मेहर पुरोहित एक प्रैक्टिकल और डिवोटेड वर्किंग वुमेन है, जो उसी म्यूजिक चैनल की हेड है। इस शो में अबीर का किरदार निभा रहे पर्ल पुरी कहते हैं, ‘सपने सच होते हैं, कम से कम इस शो के जरिए मेरे सपने पूरे हुए हैं, जिससे मैं अपना डेब्यू कर रहा हूं। शो में मेरा किरदार मेरे लिए बहुत रियल है क्योंकि मैं भी गीत कंपोज करता हूं और मेरा किरदार भी म्यूजिक कंपोजर का है, जो संगीत को ही अपनी लाइफ मानता है। मेरा किरदार अबीर प्यार तो चाहता है लेकिन रिश्ते के साथ आई जिम्मेदारियों से दूर भागता है।’
शो में मेहर का रोल निभा रहीं अस्मिता सूद कहती हैं, ‘यह शो मेरे लिए बहुत इंपॉर्टेंट है। फिल्मों से टेलिविजन तक के इस सफर में मुझे खुशी है कि मैंने मेहर जैसा बेहतरीन कैरेक्टर सेलेक्ट किया। मेहर की ही तरह मैं भी प्रैक्टिकल और करियर ओरिएंटेड हूं और मेहर के किरदार के जरिए मैं खुद को एक्सप्लोर कर रही हूं। बहरहाल, टीवी वर्ल्ड मेरे लिए नया है और मैं बेहतरीन कास्ट-क्रू के साथ एक नया सफर शुरू कर रही हूं। अब मैं सिर्फ दर्शकों के रिएक्शन का इंतजार कर रही हूं।’
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story