Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

इस दिन बंद होगा 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' शो, पढ़ें तीसरे सीजन का अपडेट

Bade Achhe Lagte Hain 2: टीवी का पॉपुलर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं 2 बेहद जल्द ऑफ एयर होने वाला है। अब इसके आखिरी एपिसोड की डेट भी सामने आ चुकी है।

bade achhe lagte hain 2 serial go off air on 24 may know when next season will start
X

बड़े अच्छे लगते हैं 2 सीरियल फोटो।

Bade Achhe Lagte Hain 2: सोनी टीवी के कुछ सीरियल को लोग देखना कभी भी नहीं भूलते हैं। इस लिस्ट में दिशा परमार और नकुल मेहता स्टारर बड़े अच्छे लगते हैं 2 (Bade Achhe Lagte Hain 2) भी शामिल है। हालांकि, इस सीरियल से दिशा परमार (Disha Parmar) को अलग हुए काफी समय हो चुका है। बावजूद इसके फैंस सीरियल को बेहद पसंद करते हैं। अब जानकारी सामने आई है कि यह सीरियल बेहद जल्द बंद होने वाला है। चलिए आपको बता देते हैं कि इसका आखिरी एपिसोड किस दिन आने वाला है।

ईटाइम्स की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, इस शो का आखिरी एपिसोड 24 मई, 2023 को आएगा। इसके बाद शो ऑफ एयर हो जाएगा। दरअसल, शो की स्टारकास्ट ने हाल ही में बताया था कि इसको आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब दावा किया गया है कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। दर्शकों के इस पसंदीदा सीरियल के दूसरे सीजन को ऑफ एयर किया जा रहा है।

हितेन तेजवानी ने शो को लेकर क्या कहा

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में लखन का रोल निभाने वाले हितेन तेजवानी ने शो को ऑफ एयर होने पर रिएक्ट किया है। इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अच्छा किरदार निभाने का मौका दिया। हितेन ने आगे कहा कि बालाजी टेलिफिल्म्स के साथ काम कर मुझे काफी अच्छा लगा है। मैंने सभी को-स्टार्स के साथ शूटिंग की है और सभी मेरे काफी अच्छे दोस्त भी बन गए हैं।

Also Read: दिशा परमार की इस सीरियल में होगी वापसी, पिछले सीजन को कहा था अलविदा

शो का तीसरा सीजन आएगा

अगर आप सोच रहे हैं कि अब यह सीरियल फिर से नहीं आएगा, तो आपको बता दें कि इसका तीसरा सीजन आएगा। जी हां, हाल ही में एक इंटरव्यू में 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार ने जानकारी दी थी कि वो सीजन 3 में नजर आएंगी। इस जानकारी के सामने आने के बाद दिशा के फैंस काफी खुश भी हो गए हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दिशा परमार के साथ नकुल मेहता बी नजर आएंगे या नहीं।

एक नजर शो के दोनों सीजन के लीड स्टार्स पर डालें, तो बड़े अच्छे लगते हैं के पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर ने अभिनय किया था। वहीं, दूसरे सीजन में नकुल मेहता-दिशा परमार को राम और प्रिया की भूमिका अदा करते हुए देखा गया। इसके बाद तीसरे सीजन में भी दूसरे सीजन की एक्ट्रेस दिशा परमार नजर आएंगी।

और पढ़ें
Sahil

Sahil

दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।


Next Story