जब आयुष्मान की एक कॉल पर करण जौहर ने ऐसे किया बर्ताव, चैट शो में हुआ खुलासा
आयुष्मान खुराना की इस साल दो फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों में उनके काम को दर्शकों ने पसंद किया।

आयुष्मान खुराना की इस साल दो फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्मों में उनके काम को दर्शकों ने पसंद किया। नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से होने के बावजूद उन्होंने कम समय में अपने लिए बॉलीवुड में अलग जगह बना ली है।
अब उनके साथ बड़े फिल्ममेकर्स भी काम करना चाहते हैं। करण जौहर ने भी हाल ही में उन्हें अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में बुलाया। इस शो पर आकर आयुष्मान ने अपनी एक पुरानी कसक करण से साझा की।
आयुष्मान ने बताया कि वह सालों पहले करण से मिले थे और बहुत खुश हुए थे। उस समय उन्होंने करण का नंबर मांगा था तो करण ने ऑफिस का लैंडलाइन नंबर दिया। जब भी आयुष्मान ने फोन किया तो कहा जाता था कि करण जौहर मौजूद नहीं हैं।
कुछ वक्त के बाद आयुष्मान को अहसास हो गया कि उन्हें टालने के लिए लैंडलाइन नंबर दिया गया था। लेकिन करण ने आयुष्मान की बात पर जवाब दिया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, टालने वाली बात नहीं थी, वह सभी को ऑफिस का नंबर ही देते हैं। करण, अब तो आप ऐसा ही कहेंगे, आयुष्मान स्टार जो बन गए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App