Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आलिया और रणबीर पर भी छाया 'एवेंजर्स एंडगेम्स' का खुमार, मूवी डेट पर स्पॉट हुए दोनों

हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम्स' के लिए बॉलीवुड में भी क्रेज कुछ कम नही है। बॉलीवुड के 'लव बर्ड्स' रणबीर कपूर और अलिया भट्ट भी 'एवेंजर्स एंडगेम्स' देखने से खुद को रोक नहीं पाए। रणबीर और आलिया को मुंबई के एक थिएटर में एक साथ फिल्म देखते स्पॉट किया गया।

आलिया और रणबीर पर भी छाया एवेंजर्स एंडगेम्स का खुमार, मूवी डेट पर स्पॉट हुए दोनों
X

फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम्स' का जादू दर्शकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। फिल्म के लगभग सभी शो हाउसफुल चल रहे हैं। 'एवेंजर्स' सीरीज की आखिरी किस्त 'एवेंजर्स एंडगेम्स' के सभी गवाह बनना चाहते हैं। हॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म के लिए बॉलीवुड में भी क्रेज कुछ कम नही है। बॉलीवुड के 'लव बर्ड्स' रणबीर कपूर और अलिया भट्ट भी 'एवेंजर्स एंडगेम्स' देखने से खुद को रोक नहीं पाए। रणबीर और आलिया को मुंबई के एक थिएटर में एक साथ फिल्म देखते स्पॉट किया गया।


दोनों ने मूवी डेट के काफी कैजुअल लुक को चुना आलिया भट्ट ने 'सम्मर लुक' को ध्यान में रखते हुए नीली जींस के साथ एक फ्लावर प्रिंटेड टॉप को चुना तो रणबीर ने मूवी डेट पर चेक शर्ट के साथ टीशर्ट पहनकर कूल स्टाइल स्टेटमेंट को फ्लॉन्ट किया। रणबीर ने डेनिम जींस के साथ बेसबॉल कैप को स्टाइल के लिए चुना। दोनों ने फिल्म का काफी मजा लिया और फिल्म खत्म होते ही जल्दी से थिएटर से निकल गए।


आपको बता दे कि रणबीर और आलिया पिछले काफी समय से साथ हैं और दोनों की जल्द शादी को लेकर मीडिया में काफी खबरें आती रहती हैं। फिलहाल दोनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में एक साथ काम कर रहे हैं। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल गर्मियों में रिलीज की जाएगी। फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में अमिताभ बच्चन भी नजर आयेंगे।



और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story