Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Box Office Collection Days 8: ‘Avengers Infinity War’ ने तोड़े कमाई के सभी रिकॉर्ड, 210 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

एंथोनी व जो रूसो के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एवेंजर्स’ भारत में हिन्दी के साथ-साथ तमिल व तेलूगू में भी रिलीज हुई है। पहले ही दिन इस हॉलीवुड फिल्म को 31 करोड़ 30 लाख की बम्पर कमाई हुई थी।

Box Office Collection Days 8: ‘Avengers Infinity War’ ने तोड़े कमाई के सभी रिकॉर्ड, 210 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन
X

हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' ने भारत में रिलीज अन्य हॉलीवुड फिल्मों को पीछा छोड़ते हुए अब तक 168.81 करोड़ रूपये के कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई पर ट्वीट करते हुए कहा है कि फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 210 करोड़ के आंकड़े को छू लिया है।

एंथोनी व जो रूसो के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एवेंजर्स’ भारत में हिन्दी के साथ-साथ तमिल व तेलगू में भी रिलीज हुई। पहले ही दिन इस हॉलीवुड फिल्म को 31 करोड़ 30 लाख की बम्पर कमाई हुई थी।

फिल्मी एक्सपर्ट के अनुसार फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 900 मिलियन डॉलर की कमाई कर ली है और इस हफ्ते में 1 बिलियन के क्लब में पहुंच जाएगी। 'एवेंजर्स' इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में हॉलीवुड फिल्म 'जंगल बुक' (187.40) करोड़ के बाद दूसरे नंबर है।

इसको भी पढ़ें- पति से दुखी सोफिया ने शेयर किया वीडियो, रोते हुए कही ये बात

300 मिलियन डॉलर की लागत से बनी इस फिल्म को भारत में 2000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज किया है। एवेंजर्स ने ओपनिंग के मामले में बॉलीवुड फिल्म 'बागी- 2' (25 करोड़ 10 लाख रुपए) को पीछे छोड़ दिया है।

ये हैं फिल्म के मुख्य किरदार फिल्म में मार्क रूफालो रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस हेम्सवर्थ, बेनेडिक्ट कम्बरबैच, सबस्टियन स्टान, क्रिस इवांस, स्कारलेट जोहेनसन और चैडविक बोसमैन जैसे दिग्ग्ज हॉलीबुड के अभिनेताओं ने अभिनय किया है।

'एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर' की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट

4 मई 7.17 करोड़ रुपए

3 मई 9.73 करोड़ रुपए

2 मई 11.75 करोड़ रुपए

1 मई 20.34 करोड़ रुपए

30 अप्रैल 20.52 करोड़ रुपए

29 अप्रैल 32.50 करोड़ रुपए

28 अप्रैल 30.50 करोड़ रुपए

27 अप्रैल 31.30 करोड़ रुपए

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story