पति की नाकामी पर भड़की अर्शी खान, सरेआम उतारी इज्जत, देखें Video
अपनी हरकतों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाली अर्शी खान ने एक बार फिर हंगामा मचा दिया है। दरअसल अर्शी खान ने अपने ऑनस्क्रीन पति की सरेआम बेइज्जती की है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 24 March 2018 12:31 PM GMT
अपने बयानों और हरकतों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाली अर्शी खान ने एक बार फिर हंगामा खड़ कर दिया है। दरअसल अर्शी खान ने अपने ऑनस्क्रीन पति हितेन तेजवानी का सरेआम मजाक उड़ाया है। बता दें कि बिग बॉस के घर में जब दोनों एक साथ थे तो एक टास्क के दौरान हितने को अर्शी का पति बनना पड़ा था।
ऐसे की हितेन की बेइज्जती-
बता दें कि अर्शी इन दिनों एकता कपूर के बॉक्स क्रिक्रेट लीग में नजर आ रही हैं। बता दें कि अर्शी खान भीड़ के साथ बैठी थी और उस दौरान बॉक्श क्रिकेट लीग का एक मैच चल रहा था। तभी अर्शी खान हितने तेजवानी के ऊपर कमेंट करना शुरू कर देती हैं।
A post shared by Arshi khan (@arshikofficial) on
बता दें कि अर्शी खान ने एक वीडियो शेयर कि जिसमें वो हिजवानी के साथ चुटकी लेती नजर आ रही हैं। अर्शी खान बड़ी अदा से हितने से कह रही हैं, कायम रहे तुम्हारी जवानी, एक विकेट तो ले लो हितेन तेजवानी।
डांस का वीडियो हुआ था वायरल-
बता दें कि अर्शी खान इन दिनों बॉक्स क्रिकेट लीग में छाई हुई हैं, और ऐसी खबरे आ रही हैं कि वे जल्द ही किसी शो में नजर आ सकती हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही अर्शी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो मेरे रश्के कमर गाने पर झूमती हुई नजर आ रही थी।
बता दें कि कांट्रोवर्सी क्वीन के नाम से मशहूर अर्शी खान बिग बॉस के घर में घरवालों का जीना दुश्वार कर दिया था। अर्शी ने हिना और शिल्पा शिंदे पर भद्दे कमेंट भी किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story