Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

ए आर रहमान की बेटी का निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का फोटो

म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग और उस्ताद एआर रहमान (AR Rahman) इंडस्ट्री पर राज का रहे हैं। इस बीच म्यूजिक लेजेंड की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) शादी के बंधन में बंध चुकी है। जी हां, एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी बेटी खतीजा की शादी रियासदीन रियान से हुई है।

ए आर रहमान की बेटी का निकाह, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ शादी का फोटो
X

म्यूजिक इंडस्ट्री के किंग और उस्ताद एआर रहमान (AR Rahman) इंडस्ट्री पर राज का रहे हैं। इस बीच म्यूजिक लेजेंड की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) शादी के बंधन में बंध चुकी है। जी हां, एआर रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी बेटी खतीजा की शादी रियासदीन रियान (riyasdeen riyan) से हुई है। फैमिली फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "दुआ है कि खुदा इस जोड़ी को आशीर्वाद दें... आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए अग्रिम धन्यवाद।"

तस्वीर में, दूल्हा और दुल्हन को हाथीदांत की बनी सफेद पोशाक पहने नजर आ रहे हैं और फोटो में पूरी फैमिली नजर आ रही है। रियासदीन एआर रहमान लाइव में साउंड इंजीनियर हैं और तमिलनाडु के रहने वाले हैं। फोटो शेयर होते ही फैंस और सेलेब्स इस फोटो को खूब लाइक और कमेन्ट कर रहे हैं। कमेंट में न्यूली मैरिड कपल को खूब बधाई दी जा रही है। गायिका श्रेया घोषाल ने टिप्पणी की, "हार्दिक बधाई @khatija.rahman @riyasdeenriyan भगवान इस सुंदर कपल को आशीर्वाद दें।" जबकि निर्माता साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वर्दा खान नाडियाडवाला ने लिखा, "बधाई हो।"

वर्क फ्रंट की बात करें तो रहमान ने हाल ही में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म 'हीरोपंती 2' के लिए संगीत तैयार किया। साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित और अहमद खान द्वारा अभिनीत यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज़ हुई थी। वहीं हिजाब के कारण विवादों में रह चुकी खतीजा रहमान की 29 दिसंबर को रियासदीन सैक मोहमद से सगाई हो गई थी। खतीजा ने अपने पिता के साथ काम किया है वहीं तमिल फिल्मों में भी कुछ गाने गाए हैं।

और पढ़ें
Next Story