''देवसेना'' की इस नई फिल्म के ट्रेलर ने मचाया धमाल! देख चुके हैं 6 लाख लोग
दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस और सुपरहिट फिल्म बाहुबली की लीड एक्ट्रेस की नई फिल्म भागमथी का ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है।

आपको बाहुबली की देवसेना तो याद ही होगी, जी हां अनुष्का शेट्टी की बात कर रहा हूं। दक्षिण भारतीय फिल्मों की एक्ट्रेस और सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली' की लीड एक्ट्रेस की नई फिल्म भागमथी का ट्रेलर इन दिनों सोशल मीडिया में छाया हुआ है।
भागमथी के ट्रेलर को 8 जनवरी को लॉन्च किया गया, जिसे अब तक कुल 6 लाख बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि 'भागमथी' एक हॉरर-थ्रिलर है, जिसे तेलुगु में रिलीज किया जाएगा। सूत्रों की माने तो ये फिल्म इसी साल अप्रैल में रिलीज होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 11: फिनाले से पहले हिना खान और शिल्पा शिंदे में हुई जमकर लड़ाई, देखें वीडियो
इस नए फिल्म में अनुष्का एक अलग ही लुक में नजर आ रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ उन्नी मुकुंदन लीड रोल में है। 'बाहुबली' फिल्म में अनुष्का के को-स्टार रहे प्रभाष ने भी अनुष्का के इस नई फिल्म का ट्रेलर देखकर उनके काम को सराहा है।
Lady Superstar #AnushkaShetty's #BhaagamathieTrailer Superb Cut👌👏
— PRABHAS 💙 (@Prasad_Darling) January 8, 2018
Idhi #Bhaagamathie Adda 😎 - https://t.co/DiJORv03Iu
An @UV_Creations BLOCKBUSTER on the way ☺️@Anushka_ASF @UV_Creations @MusicThaman @madhie1 #Bhaagamathie @Iamunnimukundan @StudioGreen2
अनुष्का शेट्टी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के ट्रेलर देखकर यह एक शानदार हॉरर थ्रीलर लग रही है, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करेगी ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल जिस तरह से इस फिल्म के ट्रेलर नें धमाल मचाया है, अनुष्का शेट्टी और उनके फैंस के लिए खुशी की खबर है।
यहां देखें विडियो-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App