Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

अनुष्का शर्मा की सस्पेंस से भरी हॉरर वेब सीरीज बुलबुल का ट्रेलर आउट

बुलबुल एक हॉरर वेब सीरीज है। इससे पहले बुलबुल का फर्स्टलुक जारी किया जा चुका है।

अनुष्का शर्मा की सस्पेंस से भरी हॉरर वेब सीरीज बुलबुल का ट्रेलर आउट
X

पाताल लोक के बाद अनुष्का शर्मा अपनी प्रोडक्शन हाउस से एक और सीरीज रिलीज़ करने करने जा रही है। जिसका नाम है "बुलबुल"। उनकी इस दूसरी वेब सीरीज का ट्रेलर आउट हो चुका है। यह एक हॉरर वेब सीरीज है। इससे पहले बुलबुल का फर्स्टलुक जारी किया जा चुका है।

कहानी बंगाल की 19वीं और 20वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। बुलबुल का बचपन में बाल विवाह अपने से काफी बड़े उम्र के शख्स महेंद्र संग होता है लेकिन बुलबुल को लगता है कि उसका विवाह उसके ही हम उम्र सत्या से हुआ है। बुलबुल शादी में बंधी रहती है लेकिन वो मन ही मन सत्या को चाहती है। सत्या बुलबुल के पति का छोटा भाई है। बुलबुल का किरदार मिस्ट्री और सस्पेंस से भरा है।

बुलबुल के ट्रेलर का अपने ट्विटर पर अनुष्का ने शेयर करते हुए लिखा "क्या होगा अगर बचपन में सोते वक्त सुनी गई कहानियां सच हो जाएं।"

सीरीज में अविनाश तिवारी, तृप्ति डिमरी, पाओली डैम, परमब्रत चटर्जी और राहुल बोस काम करते हुए नजर आएंगे। तृप्ति डिमरी बलबुल के किरदार में दिखाई देंगी। बुलबुल को अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस ने रिलीज़ किया है। यह सीरीज 24 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी।

बुलबुल के ट्रेलर की शुरुआत में सत्या उसे चुड़ैल की डरावनी कहानी सुना रहा है।

यहां देखें ट्रेलर:


और पढ़ें
Next Story