Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा ने शेयर की फोटो, लिखा- जब आपको फटाफट नाश्ता मिल जाए

अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरों-वीडियो के जरिए फैंस से कनेक्टेड भी रहती हैं। अनुष्का ने अब अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके साथ विराट कोहली भी दिखाई दे रहे हैं। उनकी यह फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है।

Anushka Sharma enjoys breakfast with virat kohli says when you sneak in a quick breakfast
X

विराट कोहली संग अनुष्का शर्मा ने शेयर की फोटो, लिखा- जब आपको फटाफट नाश्ता मिल जाए

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी फैंस के बीच सुपरहिट है। जहां फिल्म इंडस्ट्री में अनुष्का एक जाना माना नाम हैं वहीं क्रिकेटर विराट कोहली की बैटिंग के दीवानों की भी कुछ कमी नहीं हैं। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी पर्सनल फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल हीं में अनुष्का ने पति विराट कोहली संग अपनी एक फोटो पोस्ट की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

अनुष्का ने ये फोटो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि वह किसी रेस्टोरेंट में बैठी है। फोटो में देखा जा सकता है कि विराट कोहली और अनुष्का किसी रेस्टोरेंट में बैठे नाश्ता कर रहें हैं। फोटो में जहां विराट हाथों में कप लिये दिखायी दे रहें हैं वहीं अनुष्का कुछ खाती हुई नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन भी दिया है। कैप्शन में अनुष्का लिखती हैं, "जब आपको फटाफट नाश्ता मिल जाए और आप जीता हुआ महसूस करें।" अनुष्का का यह पोस्ट कुछ घंटे पहले का ही है और इस पर अब तक 1.6 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आ चुकें हैं। इसके अलावा फोटो पर फैंस के साथ साथ सेलेब्स भी रिएक्शन दे रहें हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चल रही थी। जिसके चलते अनुष्का और विराट पूरी भारतीय टीम के साथ यूके में थे। हाल हीं में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था। जिसमें भारत 8 विकेट से मैच हार गया था। फिलहाल विराट और अनुष्का अभी भी यूके में हैं और वहीं से उन्होंने यह फोटो शेयर की है। गौरतलब है कि इसी साल 11 जनवरी को अनुष्का ने बेटी वामिका को जन्म दिया था। विराट और अनुष्का इस समय पेरेंटहुड एंजॉय कर रहें हैं। दोनो अपना ज्यादा से ज्यादा समय बेटी वामिका के साथ स्पेंड करते हैं।

और पढ़ें
Next Story