इन फिल्मों में काम कर चुकी अनुपमा, बड़े पर्दे से शुरू किया था करियर
Rupali Ganguly: टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अनुपमा सीरियल (Anupama Serial) से उनकी पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है, लेकिन क्या आप जानते हो कि उन्होंने अपना करियर फिल्मों से शुरू किया था।

अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली।
Anupama Fame Rupali Ganguly: टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) को लोगों का बेशुमार प्यार मिलता है। इस सीरियल में लीड रोल की भूमिका निभाने वाली रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की पॉपुलैरिटी भी शो की वजह से काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। वैसे तो रुपाली को इंडस्ट्री में काम करते हुए 38 साल से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन अनुपमा फेम एक्ट्रेस के बारे में बेहद कम लोग जानते हैं कि उन्होंने टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी काम किया है।
इन फिल्मों में नजर आ चुकी रुपाली
रुपाली गांगुली के करियर (Rupali Ganguly Career) का ग्राफ इतना लंबा है कि आज की एक्ट्रेस उन्हें चाहकर भी टक्कर नहीं दे सकती है। रुपाली को जब काम मिलना बंद हो गया, तब रंजन शाही ने उन्हें अपने शो 'अनुपमा' में काम दिया। इसके बाद एक बार फिर रुपाली की पहचान अनुपमा एक्ट्रेस के तौर पर हर घर में कायम हुई। अनुपमा से पॉपलुैरिटी मिलने से पहले ही उन्होंने अपने करियर की शुरुआत फिल्मों से की थी। उनकी डेब्यू फिल्म की बात करें तो इसका नाम 'साहेब' है, जो साल 1985 में आई थी। इसके बाद रुपाली गांगुली को 'मेरा यार मेरा दुश्मन', 'बलिदान', 'दो आंखें बाहर हाथ', 'अंगारा', 'दशावतार' जैसी कई फिल्मों में देखा गया।
इस सीरियल से टीवी की दुनिया में रखा कदम
गौर करने की बात है कि रुपाली करीब 26 साल तक सिनेमा में सक्रिय रहीं। इसके बाद उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा था। रुपाली उन बेहद कम सेलेब्स में से एक हैं, जिन्होंने बड़े पर्दे के बाद छोटे पर्दे पर भी लोगों का दिल जीता है। रुपाली का पहला टीवी सीरियल सुकन्या था। इस शो से टीवी की दुनिया में कदम रखने के बाद उन्होंने संजीवनी, भाभी, साराभाई वर्सेज साराभाई और कहानी घर घर की जैसे टीवी सीरियल में काम कर खुद की खास पहचान छोटे पर्दे पर कायम की।
Also Read: टीवी सीरियल्स में देखने को मिले मोस्ट Kissing Scenes, वेब सीरीज को भी छोड़ा पीछे
रियलिटी शोज में भी नजर आ चुकी रुपाली
धारावाहिक सीरियल्स के अलावा रुपाली गांगुली टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Big Boss) का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जी हां, रुपाली को बिग बॉस के पहले सीजन में देखा गया था। शो में लंबे समय तक रहने के बाद वो टॉप 6 कंटेस्टेंट्स बनी थीं। इसके अलावा फियर फेक्टर (Fear Factor) नाम के रियलिटी शो के दूसरे सीजन में भी रुपाली गांगुली को देखा जा चुका है।

Sahil
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। जर्नलिज्म मेरे लिए करियर के साथ ही एक अनूठा जुनून भी है। मैं बीते दो साल से अलग वेबसाइट्स के साथ काम कर चुका हूं। फिलहाल एक साल के करीब समय से हरिभूमि में बतौर सब एडिटर काम कर रहा हूं। पढ़ना, लिखना और नई जानकारियां जुटाना मेरे लिए एक सुखद यात्रा के समान है।