सोनम कपूर को मिला ''अनुपम Wedding Gift'', एक्सप्रेशन के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया VIDEO
सोनम दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन और अपने दोस्त आनंद आहूजा से 8 मई को शादी करने जा रही हैं। 8 मई की ही शाम को रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।

सोनम कपूर की शादी में चंद दिन ही बचे हैं और तैयारियां ज़ोरों-शोरों पर हैं। एक तरफ जहां सोनम को फैंस की तरफ से नए सफर के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं, वहीं एक्टर अनुपम खेर ने दुल्हन बनने जा रही सोनम को एक बेहद प्यारा तोहफा दिया है।
दरअसल अनुपल खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक विडियो शेयर किया है, जिसमें सोनम भी बैठी दिख रही हैं। सोनम के एक्सप्रेशन को कैप्चर करते हुए अनुपम विडियो में शुभकमनाएं देते नजर आ रहे हैं। इस विडियो को उन्होंने एक प्यारे से कैप्शन के साथ शेयर किया है।
Bride to be. My dearest darling @sonamkapoor. Choti si bachchi dekhte dekhte badi ho gayi.😊😍
A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on
उन्होंने लिखा, 'छोटी-सी बच्ची देखते-देखते बड़ी हो गई। होने वाली दुल्हन, मेरी प्यारी सोनम। बता दें कि अनुपम खेर और सोनम कपूर ने फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में साथ काम किया था।
इसके अलावा अनुपम खेर और सोनम के पापा अनिल कपूर के बीच भी गहरी दोस्ती है। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया। सोनम दिल्ली के रहने वाले बिजनसमैन और अपने दोस्त आनंद आहूजा से 8 मई को शादी करने जा रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Bigg Boss 12: बिग बॉस में निया शर्मा की होगी एंट्री, जानिए इस बार और क्या होगा खास
यह शादी दोपहर को होगी, जिसमें सिख ट्रडिशन को फॉलो किया जाएगा। 8 मई की ही शाम को रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी।
वहीं 7 मई को मेहंदी की रस्म से होगी, जबकि 8 मई की ही शाम को रिसेप्शन होगा जिसमें बॉलिवुड की कई बड़ी हस्तियां शिरकत करेंगी और नए जोड़े को बधाई देंगी।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App