अमिताभ बच्चन की तबीयत हुई खराब, मुंबई से जोधपुर पहुंची डॉक्टरों की टीम
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की जोधपुर में शूटिंग के वक्त तबीयत खराब होने की खबर आ रही है।

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की तबीयत खराब होने की खबर सामने आई है। जिसके बाद मुंबई से डॉक्टरों की एक टीम जोधपुर पहुंच चुकी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ के पेट में दर्द की शिकायत बताई गई है। जिसके बाद उन्हें चार्टेड प्लेन से मुंबई लाया जाना था। लेकिन चेकअप के बाद टीम ने मना कर दिया।
बता दें कि अमिताभ ने अपने ब्लॉग में इस बात की जिक्र किया है। अमिताभ जोधपुर में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।
अमिताभ ने तबीयत खराब होने से पहले लिखा ब्लॉग
अमिताभ ने तबीयत खराब होने से पहले अपने ब्लॉग में लिखा कि सुबह के 5 बजे, एक नई सुबह की शुरूआत, कुछ लोग जीने के लिए काम करते हैं और मेहनत करते हैं। यह कठोर है।
बिना मुश्किलों के कुछ हासिल नहीं होता, काफी संघर्ष, निराशा और दर्द होगा...तभी हम सभी की उम्मीदें पूरी होंगी...कभी होंगी और कभी नहीं...जब वे नहीं कहे तब हमें अपना बेहतर देने की आवश्यकता है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App