बेटी श्वेता की एक्टिंग देख रो पड़े अमिताभ बच्चन, सोशल मीडिया पर लिख डाली ये बात
एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से दूर श्वेता बच्चन ने हाल ही में अपने पिता अमिताभ बच्चन संग एक ऐड को किया है। इस ऐड मे श्वेता ने अपने पिता संग एक जूलरी ब्रांड का विज्ञापन करती नजर आ रही हैं।

एक्टिंग और ग्लैमर की दुनिया से दूर श्वेता बच्चन ने हाल ही में अपने पिता अमिताभ बच्चन संग एक ऐड को किया है। इस ऐड मे श्वेता ने अपने पिता संग एक जूलरी ब्रांड का विज्ञापन किया है।
T 2870 - Emotional moment for me .. tears welling up every time I see it .. daughters are the BEST !! pic.twitter.com/7Jes2GDPBo
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 17, 2018
इस ऐड के जरिए अमिताभ बच्चन ने एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है। अमिताभ बच्चन ने खुद के मन को साफ रखने की सलाह दी है। मामला यह है कि उनकी पेंशन एक बार ज्यादा आ जाती है उसको वापस कराने के लिए वह बैंको के चक्कर लगाते हैं।
अमिताभ बच्चन ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करने के साथ ही वह लिखते हैं कि मेरे लिए यह पल बहुत ही इमोशनल है। जब भी मैं इस ऐड को देखता हूं बहुत इमोशनल हो जाता हूं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App