सत्यमेव जयते के साथ फिर से टीवी पर नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान टीवी पर हिट शो सत्यमेव जयते के साथ फिर से नजर आने वाले हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 16 Nov 2013 7:01 PM GMT
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट और टीवी पर भी हिट शो दे चुके आमिर खान एक बार फिर से 'सत्यमेव जयते' के दूसरे सीजन के साथ नजर आ सकते हैं। खबर है कि यह शो जल्द ही दोबारा से शुरू होने जा रहा है और इसका दूसरा सीजन साल 2014 के जनवरी से ऑन एयर हो जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि इसकी शूटिुंग आमिर खान की फिल्म धूम- 3 की शूटिंग की वजह से देरी हो रही थी। लेकिन अब इसकी शूटिंग खत्म होने के कगार पर है। ये शो अपने पहने सीजन में बाल श्रम, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार और भी कई तरह के सामाजिक मुद्दों को लेकर बना था और दर्शकों के साथ ही आलोचकों के बीच काफी हिट हुआ था।
इस शो की लोकप्रियता को देखते हुए इसे दोबारा शुरू करने की योजना बनाई गई है। आमिर को इसी शो के लिए टाइम मैगजीन के कवर पेज पर जगह मिली थी। इस समय वे अपनी फिल्म धूम-3 को लेकर काफी बिजी हैं। रोज रविवार सुबह स्टार प्लस पर आने वाले इस शो ने टीवी शोज की लोकप्रियता के सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story