''अमावस'' की रात नगरिस पर चढ़ा काला साया, हॉरर लुक देख दहल जाएगा दिल
नरगिस फाखरी और सचिन जोशी स्टारर फिल्म ''अमावस'' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत में कई लाइनें बोली जा रही हैं। जो लोगों के डर को और बढ़ा रही हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 28 Nov 2018 2:09 PM GMT
नरगिस फाखरी और सचिन जोशी स्टारर फिल्म 'अमावस' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर की शुरुआत में कई लाइनें बोली जा रही हैं। जो लोगों के डर को और बढ़ा रही हैं।
टीजर में नरगिस फाखरी के पीछे एक साया दिख रहा है। जिसने टीजर में जान डाल दी है। अभी तक नरगिस ने रोमांटिक किसदार किए हैं। पहली बार नरगिस किसी हॉरर फिल्म में नजर आने लाली हैं।
फिल्म अमावस को भूषण पटेल डायरेक्ट कर रहे हैं। भूषण पटेल ने बॉलीवुड में हमेशा से ही हॉरर किरदार निभाए हैं। भूषण पटेल ने 1920: ईवल रिटन्स, रागिन एमएमएस 2 आदि फिल्में बनाई हैं।
नरगिस, सचिन के अलावा इस फिल्म में नवनीत कौर ढिल्लन, मोना सिंह, अली असगर लीड रोल में हैं। फिल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story