Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Met Gala में दिखा आलिया भट्ट का ग्लैमरस अंदाज, दिखीं परी सी खूबसूरत

न्यूयॉर्क सिटी में मेट गाला 2023 का आगाज हो चुका है, जिसमें हॉलिवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने बेहद अलग-अलग अंदाज में एंट्री ली। इस इवेंट में आलिया भट्ट के आउटफिट ने फैंस का दिल जीत लिया है।

Alia Bhatt glamorous style at Met Gala
X

मेट गाला में आलिया भट्ट का ग्लैमरस अंदाज। 

Met Gala 2023 Alia Bhatt Outfit: न्यूयॉर्क सिटी में मेट गाला 2023 (Met Gala 2023) का आगाज हो चुका है,जिसमें हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के सितारों ने बेहद अलग-अलग अंदाज में एंट्री ली। इस इवेंट में आलिया भट्ट ने भी बेहद खूबसूरत अंदाज में एंट्री ली, जिसे देखकर दर्शक काफी दंग रह गए। दरअसल, मेट गाला 2023 की इवेंट में सुर्खियों पर छाई रहने वाली आलिया भट्ट ने वाइट कलर की गाउन में एंट्री ली, जो गाउन एक लाख से ज्यादा सफेद मोतियों से डिजाइन की गई है और देखने में बेदह खूबसूरत होने के साथ-साथ सबसे अलग भी नजर आ रही है।

मेड इन इंडिया ड्रेस की खूब जमकर हुई तारीफ

आलिया ने मेट गाला के रेड कारपेट पर अपनी एक लाख मोतियों से बनी गाउन में एंट्री ली, जिसे प्रबल गुरंग द्वारा डिजाइन किया गया है। आलिया भट्ट ने पहली बार मेट गाला में डेब्यू किया और पहली डेब्यू में ही उन्होंने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। आलिया का ये ग्लैमरस अंदाज बेहद पसन्द किया जा रहा है और उनके गाउन की भी जमकर तारीफ की जा रही है।

आलिया बोलीं- मैं अलग दिखना चाहती थी

आलिया की ड्रैस मेड इन इंडिया है, जिसे बनाने में एक लाख से ज्यादा सफेद रंग की खूबसूरत मोतियों का इस्तेमाल किया गया है। यह देखने मे काफी एटरेक्टिव लग रही है। इस इवेंट की फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि मैं सबसे अलग दिखना चाहती थी, मेरे ड्रेस को एक लाख मोतियां लगाकर डिजाइन किया गया है और मेरा लुक मेड इन इंडिया से प्रेरित था, जिसे पहनकर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि हाल में आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब भी दिया गया है।

Also Read: जलसा के बाहर अमिताभ बच्चन के फैंस का लगा तांता, बिग बी ने शेयर की फोटो

और पढ़ें
Next Story