आलिया भट्ट ने बहन शाहीन को किया बर्थडे विश, प्यारे से नोट के साथ ऐसे दी बधाई
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के जरिए अपनी प्यारी बहना शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) को बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने बहन के साथ में अपनी एक मोनोक्रोम फोटो (Alia Shaheen Monochrome Photo) शेयर करते हुए शाहीन के लिए एक स्वीट सा नोट शेयर किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट के जरिए अपनी प्यारी बहना शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) को बर्थडे विश किया है। एक्ट्रेस ने बहन के साथ में अपनी एक मोनोक्रोम फोटो (Alia Shaheen Monochrome Photo) शेयर करते हुए शाहीन के लिए एक स्वीट सा नोट शेयर किया है। उनकी ये फोटो हाल ही में हुई अनुष्का रंजन (Anushka Ranjan) और आदित्य सील (Aditya Seal) की शादी की है जिसमें एक्ट्रेस अपनी बहन के गाल पर किस करती हुईं नजर आ रही हैं।
आलिया भट्ट ने इसे अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया हैं। इसे शेयर करते हुए आलिया ने अंग्रेजी में कैप्शन लिखा है, "जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी। मेरा खुशी की जगह। मेरी सुरक्षित जगह, मेरी मां, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरा बच्चा, मुझे नहीं लगता कि मेरे जीवन में आपके अस्तित्व के लिए मुझे जो कृतज्ञता महसूस होती है, उसे ठीक से व्यक्त करने के लिए डिक्शनरी में कोई शब्द है। मैं तुम्हारे प्यार के बिना दुनिया या जीवन नहीं जानती! मैं आपके लिए दुनिया के सभी प्यार और आनंद की कामना करती हूं और जब हालात खराब होंगे तो मैं हमेशा साथ रहूंगी! आई लव यू माय मेलन।"
बता दें कि शाहीन एक राइटर हैं और मेंटल हेल्थ को लेकर के एक किताब "आई हैव नेवर बीन (अन) हैप्पीयर" (I Have Never Been (Un) Happier) लिखी है। वह आलिया भट्ट की बड़ी बहन हैं और सोनी राजदान (Soni Razdan) से महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की बड़ी बेटी हैं। आलिया भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस समय रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाणी' (Gangubai Kathiawadi) और 'आरआरआर' (RRR) रिलीज होनें के लिए लाइन में हैं। इसके साथ ही आलिया 'जी ले जरा', 'ब्रह्मास्त्र' और 'डार्लिंग्स' जैसी कई फिल्मों पर काम भी कर रही हैं।