OMG: अक्षय कुमार का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक! इस मशूहर अभिनेता पर है शक
बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी सोशल मीडिया पर की गई यह पोस्ट कह रही है।

बॉलीवुड के सबसे फिटेस्ट एक्टर अक्षय कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि उनकी सोशल मीडिया पर की गई यह पोस्ट कह रही है।
इसे भी पढ़ेः 150 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार की लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
दरअसल, अक्षय कुमार के ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट हुआ है जिसमें कुछ लिखा तो है लेकिन वह किसी के भी समझ में नहीं आ रहा।
Excuse my typossss kyusjiii mujhkkkko...
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 11, 2018
जिसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि कहीं बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान के अक्षय कुमार का ट्विटर अकाउंट हैक तो नहीं कर लिया।
यह बात इसलिए कहीं जा रही है कि सलमान खान हमेशा से ही कुछ अजीब से ही ट्वीट करते रहते हैं। जो आम लोग क्या उनके फैंस के समझ में भी नहीं आते।
Hou vaj yaur eggjaam pleej dount phail , engliss ij a bherry phunney languez , jst packed up , hw was your day?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 21, 2010
अभी तो अक्षय कुमार के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट हुआ है वह कुछ इस तरह है- Excuse my typossss kyusjiii mujhkkkko।
इसे भी पढ़ेः घर की बात हुई लीक, करीना कपूर बनेंगी अक्षय कुमार की पत्नी
सलमान खान भी कुछ इसी तरह के ट्वीटस करते रहते हैं। जिसे आम लोग क्या बल्कि उनके फैंस भी ना पड़ पाएं। आप भी देख लीजिए।
Thought for the day . Hmmmmmmmm ahhhhhhhhhhh , jaane do aaj kuch mat soocho .
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 29, 2014
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App