Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

अक्षय कुमार रक्षाबंधन फिल्म का जमकर कर रहे प्रमोशन, कुछ रोचक वीडियो हुई वायरल

Rakshabhandan Film: बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर की फिल्म रक्षाबंधन (Rakshabandhan) काफी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Akshay Kumar is promoting Rakshabandhan film Some interesting videos Share on Instagram
X

Rakshabhandan Film: बॉलीवुड के पॉपुलर अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन को लेकर सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर की फिल्म रक्षाबंधन (Rakshabandhan) काफी जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म निर्माता और अक्षय कुमार फिल्म का प्रचार करने में लगे हुए है। फिल्म निर्माता आनंद एल राय और सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी पुरी टिम के साथ हाल ही में दुबई में गए थे। इस दौरान उन्होंने फिल्म के ट्रेलर को बड़े पैमाने पर दिखाया।

रक्षाबंधन फिल्म 11 अगस्त को होगी रिलीज

अक्षय कुमार की फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इससे पहले फिल्म की सटारकास्ट जोरशोर से फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई है। इसके अलावा अक्षय कुमार का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर को मसाला पाव खाते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि सुपरस्टार मसाला पाव को पूने में इंजॉय कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अभिनेता बड़े चाव के साथ मसाला पाव खा रहे है और उनके साथ मौजूद कुछ और लोगों को भी पाव परोसते हुए दिखा जा सकता है।


एक्टर ने फलाईट में खेला चिड़िया उड़

अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें एक्टर अपनी बहनों के साथ चिड़िया उड़ खेलते नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि जो मजा बहनों के साथ बचपन के खेल खेलने में आता है, उसका कोई भी मुकाबला नहीं हैं, जानकारी के लिए बता दे कि अक्षय अपनी फिल्म कास्ट के साथ पूने में फिल्म का प्रमोशन करने जा रहे थे। इस दौरान वे फलाईट में मस्ती करते भी नजर आए। इसके अलावा एक्टर ने एक फोटो प्रमोशन इवेंट की भी शेयर की है।


और पढ़ें
Next Story