Ajay Devgn Interview : स्टार होने का अहसास कब हुआ..? मिला ये जवाब
अजय देवगन एक्शन, कॉमेडी, सीरियस हर जॉनर में खूब रंग जमाते हैं। लंबे समय से वह मल्टीस्टारर ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में कॉमेडी कर रहे हैं। जल्द ही अजय ‘टोटल धमाल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं। इसके अलावा अजय एक फिल्म ‘तानाजी’ भी बना रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान अहम रोल में हैं। हाल ही में उनसे मुलाकात हुई। इस मौके पर अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी बातचीत अजय देवगन से।
अजय देवगन एक्शन, कॉमेडी, सीरियस हर जॉनर में खूब रंग जमाते हैं। लंबे समय से वह मल्टीस्टारर ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्मों में कॉमेडी कर रहे हैं। जल्द ही अजय ‘टोटल धमाल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, बोमन ईरानी और संजय मिश्रा जैसे बेहतरीन एक्टर्स भी हैं। इसके अलावा अजय एक फिल्म ‘तानाजी’ भी बना रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान अहम रोल में हैं। हाल ही में उनसे मुलाकात हुई। इस मौके पर अपकमिंग फिल्मों से जुड़ी बातचीत अजय देवगन से।
सवालः आपकी कॉमेडी फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज होने वाली है। इसमें कॉमेडी की कितनी डोज दर्शकों को मिलेगी?
जवाब: ‘टोटल धमाल’ पूरी तरह एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म है, इसे दर्शक जरूर एंज्वॉय करेंगे। फिल्म में कॉमेडी का तड़का तो है ही, इसके अलावा ऐसा बहुत कुछ नया है, जो दर्शकों को हैरान कर देगा। फिल्म ‘टोटल धमाल’ में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी लंबे अरसे बाद एकसाथ नजर आएगी। इसके अलावा फिल्म में जॉनी लीवर, रितेश, अरशद और जावेद जाफरी जैसे कमाल के एक्टर भी दर्शकों को कॉमेडी की डबल डोज देंगे।
सवालः कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कास्ट, आपकी वजह से एक साथ आई है?
जवाब: मैंने कोई महान काम नहीं किया है (मुस्कुराते हुए)। मेरे सभी एक्टर्स से अच्छे रिलेशन हैं, चाहे अनिल हों, माधुरी हों, अरशद हों और जावेद जाफरी। जब मैंने बात की तो सभी फिल्म करने को तैयार हो गए। हम सभी में अच्छा तालमेल था, इसलिए डेट्स मिलने और शूटिंग शुरू करने में समय नहीं लगा। इसके अलावा हम सभी ने सेट पर बहुत धमाल भी किया।
सवालः आप जितने उम्दा तरीके से सीरियस रोल करते हैं, उतनी ही अच्छी कॉमेडी भी कर लेते हैं, कैसे कर पाते हैं, बखूबी दोनों जॉनर में काम?
जवाब: मैं जब कोई फिल्म साइन करता हूं तो उसमें कॉमेडी, एक्शन, सीरियस किरदार नहीं देखता। मेरे लिए वह एक रोल होता है, जिसे अच्छे से निभाने की कोशिश करता हूं। इसके बाद सबकुछ आसान हो जाता है।
सवालः फिल्म ‘टोटल धमाल’ में माधुरी दीक्षित के साथ वर्किंग एक्सपीरियंस कैसे रहे?
जवाब: ‘टोटल धमाल’ में जितने भी कलाकार हैं, वह सब मनमौजी और मस्तीखोर हैं, माधुरी भी उनमें से एक हैं। इतने सालों बाद भी उनमें कोई बदलाव नहीं आया। आज भी वह उतनी ही मस्तीखोर हैं, जैसी पहले हुआ करती थीं। मैं इससे पहले उनके साथ ‘ये रास्ते हैं प्यार के’ और ‘लज्जा’ में काम कर चुका हूं। उस दौरान भी बहुत खुशमिजाज थीं और आज भी वैसी ही हैं।
सवालः आप एक ऐतिहासिक फिल्म ‘तानाजी’ बना रहे हैं, यह कब रिलीज होगी? आजकल तो हिस्टोरिकल फिल्मों को लेकर खूब कंट्रोवर्सी होती है, इस पर आपका क्या कहना है?
जवाब: मेरी फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है, जिसकी वजह से कोई कंट्रोवर्सी हो। मेरी फिल्म ‘तानाजी’ को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। मुझे इस फिल्म को लेकर कोई चिंता नहीं है। अगर फिर भी रिलीज या सेंसर के दौरान कोई समस्या आई तो मुझे उसे सुलझाना आता है।
सवालः क्या ‘सिंघम’ और ‘गोलमाल’ के और भी सीक्वल देखने को मिलेंगे?
जवाब: ‘गोलमाल’ सीरीज की फिल्म बनानी है, लेकिन अभी कोई अच्छी कहानी नहीं मिल रही है। जहां तक ‘सिंघम’ का सवाल है, तो ‘सिंघम’ की सीक्वल पर काम चल रहा है। ‘सिंघम’ की अगली किश्त आपको जरूर देखने को मिलेगी।
सवालः आजकल वेब सीरिज का दौर चल रहा है। वेब सीरीज को लेकर आपकी क्या राय है?
जवाब: मैं कई वेब सीरीज को फॉलो करता हूं। मुझे वेब सीरीज बहुत पसंद हैं। फ्यूचर में वेब सीरीज फिल्मों पर भारी पड़ने वाली हैं। ऐसे में हम अच्छी कहानियों को बड़े पर्दे पर दिखाना होगा, जिससे दर्शक थिएटर तक आएं।
जब हुआ स्टार होने का अहसास
अजय देवगन के करियर को लंबा समय हो गया है, उनका स्टारडम वक्त के साथ बढ़ रहा है। लेकिन अजय को पहली बार अपने स्टार होने का अहसास कब हुआ था? पूछने पर वह बताते हैं, ‘मुझे अपनी पॉपुलैरिटी का अहसास उस वक्त हुआ, जब मैं अपनी पहली फिल्म ‘फूल और कांटे’ की रिलीज के दूसरे दिन थिएटर गया।
मैं आगे की सीट पर ही बैठा हुआ था। फिल्म में जैसे ही मेरी एंट्री हुई तो थिएटर में मौजूद दर्शक जोर-जोर से ताली और सीटियां बजाने लगे। इतना ही नहीं कुछ दर्शकों ने तो पर्दे के सामने सिक्के भी उछाल दिए। उन सिक्कों में एक सिक्का मेरे पास भी आया, वह सिक्का मैंने आज तक संभाल कर रखा है। उस वक्त मुझे अहसास हुआ था कि मैं स्टार बन गया हूं।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App