Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बर्थडे: विवेक जिंदगी भर उस रात के लिए पछताएंगे, नहीं तो ऐश्वर्या कभी ना छोड़ती उन्हें

सलमान ने ऐश्वर्या पर हाथ भी उठाया और गाली गलौच तक की। ऐश ने कहा कि वो मेरे उपर हमेशा शक भी करते थे कि सभी कोस्टार के साथ मेरा अफेयर है। आखिरकार सलमान से ऐश दूर हो गईं इसके बाद ऐश की जिंदगी में विवेक ओबराय खुशी की एक किरण बनकर आए। दोनों ने “क्यों हो गया न” में एक साथ काम किया और फिर इनकी नजदीकियां बढ़ने लगी।
और पढ़ें
Next Story