इस साउथ सुपरस्टार को टक्कर देंगे अहान शेट्टी, तेलुगू फिल्म ''RX100'' के री-मेक से करेंगे डेब्यू
अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा हैं। बता दें कि अहान जल्द ही तेलुगू फिल्म ''RX100'' के री-मेक में नजर आएंगे।

अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहा हैं। बता दें कि अहान जल्द ही तेलुगू फिल्म 'RX100' के री-मेक में नजर आएंगे।अहान इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू करेंगे।
बता दें कि इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करेंगे। अहान के बॉलीवुड डेब्यू पर वो कहते हैं कि उन्होंने RX100 फिल्म के सारे राईट्स खरीद लिए हैं। बता दें कि फिल्म 2019 में रिलीज होगी।
IT'S OFFICIAL... Sajid Nadiadwala to launch Suniel Shetty's son Ahan as an actor... An official remake of #Telugu hit #RX100... Await more details! pic.twitter.com/Tl73VAOGk1
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 11, 2018
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म RX100 ने कम समय में ही युवाओं के बीच एक अलग स्थान बना लिया है। मैं ऐसे कई युवाओं को जानता हूं जो इस फिल्म को 10 बार देख चुके हैं।
बता दें कि फिल्म RX100 इसी साल 12 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अजय भूपति ने डायरेक्ट किया था जबकि फिल्म में कार्तिकेय और पायल राजपूत लीड रोल में थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App