Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

माधुरी दीक्षित का खुलासा, Sahibaan फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी ऐसी घटना जिसे आज तक कोई भी नहीं जानता

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली (Most Talented) और पसंदीदा (Loved) अभिनेत्रियों में से एक हैं। माधुरी ने अपने दमदार अभिनय से देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं।

माधुरी दीक्षित का खुलासा, साहिबा शूटिंग के दौरान उनके साथ हुई ऐसी घटना जिसे कोई भी नहीं जानता
X

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली (Most Talented) और पसंदीदा (Loved) अभिनेत्रियों में से एक हैं। माधुरी ने अपने दमदार अभिनय से देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपने फैन्स के दिलों पर राज कर रही हैं। 'धक्क-धक्क गर्ल' (Dhak Dhak girl) की एक झलक पाने के लिए उनके फैन्स बेताब रहते हैं। जैसे ही माधुरी टीवी स्क्रीन पर आती हैं तो उनके फैन्स अपना दिल थाम कर बैठ जाते हैं और बिना पलके झपकाएं उन्हें देखते रहते हैं।

माधुरी दीक्षित वैसे तो अपनी प्रोफेशनल लाइफ में काफी बिजी रहती हैं, लेकिन अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर समय निकाल ही लेती हैं। माधुरी के फैन्स भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। हाल ही में 'धक्क-धक्क गर्ल' ने अपनी फिल्म 'साहिबा' (Sahibaan) के एक किस्से को शेयर किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि शूटिंग के दौरान उन्हें एक खरगोश (Rabbit) ने काट लिया था। जी हां, आप ये बिल्कुल सही पढ़ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें उन्होंने इस घटना का जिक्र किया है। माधुरी ने कहा कि शूटिंग के दौरान खरगोश उनकी गोद में था जब उसे भूख लगी तो उसने एक बार गोभी (Cauliflower) को सूंघा और फिर गाजर को थोड़ा खाया और इसके बाद उसने माधूरी के हाथ को सूंघा। माधुरी ने बताया कि उन्हें लगा कि शायद वो ऐसी ही उनके हाथ को सूंघ रहा है। उसे पता चल जाएगा कि यह उसके खाने का सामना नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खरगोश ने उनके अंगूठे में काट लिया। जब शूटिंग टीम के अन्य लोगों को इस बारे में पता चला तो वो सब भागकर उनके पास आएं। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के साथ ऋषि कपूर और संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आए थें। माधुरी दीक्षित के यूट्यूब पर 1 मिलियन सबस्क्राइबर हो गए हैं। उन्होंने अपने फैन्स को शुक्रिया कहा है और अपनी लाइफ के 10 सिक्रेट्स के बारे में बताया है जिन्हें कोई नहीं जानता है।


बता दें कि माधुरी दीक्षित 'डांस दिवाने सीजन 3' में जज की भूमिका में नजर आ रही हैं। इस शो से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

और पढ़ें
Next Story