रणबीर कपूर ने इस इंटरव्यू मे किए बड़े खुलासे, कहा- कुंवारा रहने का इरादा नहीं
रणबीर वर्सटाइल एक्टर हैं। लेकिन पिछली कुछ फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से उनका करियर ग्राफ नीचे गिरने लगा था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ की सफलता से रणबीर को राहत मिली है। वह इस फिल्म के हिट होने को, अपने करियर के लिए बहुत इंपॉर्टेंट मानते हैं।

रणबीर वर्सटाइल एक्टर हैं। लेकिन पिछली कुछ फिल्मों के लगातार फ्लॉप होने से उनका करियर ग्राफ नीचे गिरने लगा था। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’ की सफलता से रणबीर को राहत मिली है। वह इस फिल्म के हिट होने को, अपने करियर के लिए बहुत इंपॉर्टेंट मानते हैं।
इसे भी पढ़ेः आलिया भट्ट ने इशारा करते हुए रणबीर कपूर के लिए गाया 'तू सफर मेरा तू ही मेरी मंजिल'! गाना सुन रणबीर हुए इमोशनल
आपकी फिल्म ‘संजू’ को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली है। क्या आपको अंदाजा था यह फिल्म सुपरहिट होगी?
सच कहूं, तो मुझे अंदाजा हो गया था कि फिल्म ‘संजू’ सुपरहिट होगी। अब जब यह सब सच हो गया है तो खुशी का ठिकाना नहीं है।
एक एक्टर के लिए फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर सफल होना क्या मायने रखता है?
एक्टर चाहे कितना ही अच्छा हो, अगर उसको बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिलती है तो आगे का रास्ता बंद हो जाता है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट होने का मतलब होता है कि दर्शकों को फिल्म की कहानी और उसमें एक्टर का काम पसंद आया है।
इसका मतलब है कि ‘संजू’ के हिट होने से आपका करियर भी संभल गया है?
हां, आपने सही कहा। मुझे एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत थी। इनफैक्ट मैं एक हिट के लिए तरस गया था। फिल्म ‘संजू’ की सफलता से मुझे राहत मिली और बेहद खुशी भी।
कैटरीना कैफ के बाद अब आपका नाम अलिया भट्ट के साथ जोड़ा जा रहा है। आप दोनों की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ भी रिलीज पर है। ऐसे में आपके और आलिया के रिलेशन की खबरें पब्लिसिटी स्टंट हैं या सचमुच कुछ है?
‘ब्रह्मास्त्र’ एक बड़ी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन जैसे महानायक हैं। लिहाजा इस फिल्म को पब्लिसिटी की जरूरत नहीं है। जहां तक आलिया की बात है, तो वह कमाल की एक्ट्रेस हैं। अभी हमारी अच्छी दोस्ती है।
आपका शादी का इरादा तो है ना?
मैं शादी जरूर करूंगा और पूरे बाजे-गाजे के साथ करूंगा। कुंवारे रहने का इरादा नहीं है।
आपकी मॉम आपकी एक्टिंग की फैन हैं या आपके पापा?
मेरे पापा तो तारीफ बहुत कम करते हैं। लेकिन मेरी मां को मेरी हर फिल्म अच्छी लगती है, उनको तो ‘बॉम्बे वेलवेट’ भी अच्छी लगी थी।
सुना है आपकी भांजी आपकी बहुत बड़ी फैन है?
हां, वो मुझसे बहुत प्यार करती है। मैं जब भी उससे मिलने जाता हूं तो वह मेरा गला पकड़ के लटक जाती है। वह मेरे सभी गानों पर खूब नाचती है।
आप सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं, इसके पीछे कोई खास वजह?
मैं सोशल मीडिया से दूरी इसलिए बनाए रखता हूं क्योंकि मैं इसके लिए कंफर्टेबल नहीं हूं। अगर सोशल मीडिया पर ध्यान दूंगा तो अपने काम पर ध्यान नहीं दे पाऊंगा। मुझे एक टाइम पर एक ही काम करना पसंद है।
आप अपनी सेहत को लेकर अब कितने अलर्ट हैं, सुना है आपको सिगरेट की लत से काफी परेशानी हुई है?
हां, यह सच है। ज्यादा सिगरेट पीने की वजह से मेरी हेल्थ पर बुरा असर हुआ था। अब बहुत हद तक सिगरेट पीने की आदत पर काबू पा लिया है।
आपकी सबसे बड़ी कमी क्या है?
मैं एक नंबर का आलसी हूं। अगर काम न हो तो मैं आराम करने में विश्वास रखता हूं। यही वजह है कि मुझे ज्यादा घूमने का शौक नहीं है। इस वजह से मेरे साथ रहने वाले लोग, मुझसे बोर हो जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App