फिल्म सिम्बा को लेकर एक्टर सोनू सूद ने किया बड़ा खुलासा, बताए कई सीक्रेट्स
फिल्म ‘सिम्बा'' में खलनायक की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि इस तरह के किरदार को पर्दे पर निभाना उन्हें काफी पसंद आता है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 20 May 2018 6:58 PM GMT
फिल्म ‘सिम्बा' में खलनायक की भूमिका अदा कर रहे अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि इस तरह के किरदार को पर्दे पर निभाना उन्हें काफी पसंद आता है क्योंकि उसमें अभिनय क्षमता साबित करने के लिए ज्यादा मौके होते हैं।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। सोनी सूद ने इस फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। सोनी ने इस फिल्म को लेकर कहा है कि यह बहुत चुनौतीपूर्ण किरदार है।
जब खलनायक का किरदार मनोरंजक हो जाए तो बड़ा काम पूरा हो जाता है। यहां हम आप लोगों का मनोरंजन करने के लिए हैं और मुझे विश्वास है कि आप का मनोरंजन होगा। बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी।
इस फिल्म के अलावा अभिनेता सोनू सूद फिल्म ‘पलटन' और ‘मणिकर्णिका' में काम कर रहे हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story