Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Aarya S2 Trailer: सुश्मिता सेन की वेब सीरीज के ट्रेलर को मिले करोड़ो व्यूज, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर फैंस से कहा...

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हॉटस्टार स्पेशल्स (Hotstar Specials) की वेब सीरीज 'आर्या' (Web Series Aarya) के साथ अपना डिजीटल डेब्यू किया था। हाल ही में 'आर्या 2' (Aarya 2) का ट्रेलर रिलीज (Aarya 2 Trailer) किया गया है। सुष्मिता सेन की इस सीरीज के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। तो अब एक्ट्रेस ने अपने फैंस का आभार प्रकट किया है।

Aarya S2 Trailer: सुश्मिता सेन की वेब सीरीज के ट्रेलर को मिले करोड़ो व्यूज, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर फैंस से कहा...
X

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हॉटस्टार स्पेशल्स (Hotstar Specials) की वेब सीरीज 'आर्या' (Web Series Aarya) के साथ अपना डिजीटल डेब्यू किया था। इस सीरीज को इंटरनेशल एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards) में बेस्ट ड्रामा सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया था। तो अब इस सीरीज का दूसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। हाल ही में 'आर्या 2' (Aarya 2) का ट्रेलर रिलीज (Aarya 2 Trailer) किया गया है। सुष्मिता सेन की इस सीरीज के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है।

सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट (Sushmita Sen Instagram) से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने 'आर्या 2' का एक पोस्टर शेयर करते हुए अपने फैंस का आभार प्रकट किया है। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "हम प्यार को महसूस करते हैं!!! #AaryaSeason2 #30millionviews ऑलरेडी। इस यात्रा को इतना रोमांचक बनाने के लिए आप लोगों का धन्यवाद! मैं आप लोगों से बहुत प्यार करती हूं। #duggadugga।"

बता दें कि 'आर्या 2' की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 10 दिसंबर को की जाएगी। सुष्मिता की इस वेब सीरीज का इंतजार उनके फैंस काफी समय से कर रहे थे। सुष्मिता सेन दूसरे सीजन में अपराध और दुश्मनों की अंधेरी दुनिया से लड़ने वाली मां आर्या सरीन के रोल में नजर आएंगी। इस सीरीज में आपको सुष्मिता के अलावा सिकंदर खेर, विकास कुमार, मेयो सराव, अंकुर भाटिया, आकाश खुराना, दिलनाज ईरानी जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं। इस सीरीज को डायरेक्ट राम माधवानी कर रहे हैं।

और पढ़ें
Next Story