आकाश अंबानी की पार्टी में ऐसा क्या हुआ, जब आराध्या ने ऐश्वर्या और अभिषेक को कहा- ''बस करो'', देखें वीडियो
अपने शरारती स्वभाव और कमेंट के लिए मीडिया की सुर्खियां बनाने वाली आराध्या बच्चन ने इस बार भी अपने उसी अंदाज मैं कुछ ऐसी बात कह दी कि इस मौके पर मौजूद हर व्यक्ति शॉक हो गया।

आकाश और श्लोका अंबानी की प्री-वेडिंग रिसेप्शन पार्टी में अभिषेक,ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन पहुंचे। मीडिया के लिए बनाये गए सेक्शन पर सभी हस्तियां बारी बारी से पोज कर रही थी लेकिन जैसे ही बच्चन परिवार की एंट्री हुई सभी कैमरों की फ्लैश चमक उठी। एक के बाद एक पोज देते हुए अभिषेक और ऐश्वर्या ने काफी तस्वीरें खिचवाई लेकिन अपने माता पिता के साथ आराध्या तस्वीरों के मूड मैं नहीं दिखाई दे रही थी।
अपने शरारती स्वभाव और कमेंट के लिए मीडिया की सुर्खियां बनाने वाली आराध्या ने इस बार भी अपने उसी अंदाज मैं कुछ ऐसी बात कह दी कि इस मौके पर मौजूद हर व्यक्ति हसे बिना नहीं रह पाया।
दरअसल अपने माता-पिता के साथ कैमरों के लिए पोज देते हुए आराध्या काफी फन्नी फेस बना रही थी लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया जब आराध्या ने कहा 'बस करो' । बेटी के मुँह से ऐसी बात सुन ऐश्वर्या और अभिषेक जोर से हस पड़े ।
वंहा मौजूद हर व्यक्ति यह बात सुन पहले शॉक हो गया और फिर हस पड़ा, पुरे मीडिया सेक्शन में ठहाकों की आवाज गूंजने लगी । बेटी के मुँह से 'बस करो' सुन ऐश्वर्या और अभिषेक, आराध्या को लेकर पार्टी के लिए अंदर चले गए।
यहां देखें वीडियो
View this post on InstagramA post shared by Big Bollywood (@bigbollywoodpage) on
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Entertainment News Bollywood News Aaradhya Bachchan Aishwarya rai bachchan Aaksh shloka wedding akash ambani sholka mehta wedding pics akash ambani shloka ambani aishwarya rai bachchan abhishek bachchan aaradhya bachchan aishwarya rai bachchan post instagram post bas karo aaradhya bachchan bas karo ambani wedding pictures