आमिर खान फिर से दिखेंगे सत्यमेव जयते सीजन 3 में, सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगा शो
आमिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार ''सत्यमेव जयते'' के फॉर्मेट में मामूली बदलाव किया गया है

आमिर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस बार 'सत्यमेव जयते' के फॉर्मेट में मामूली बदलाव किया गया है और शो के बाद वह एक घंटे तक देश के अलग-अलग शहरों में होंगे और जनता से लाइव डिबेट यानी सीधी बात करेंगे। खबरों के मुताबिक महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दे पर आमिर ने कंगना राणावत, परिणीति चोपड़ा और दीपिका पादुकोण को आमंत्रित किया है।
आमिर ने यह भी कहा कि इस लाइव बातचीत में दूसरे शहर के आम लोग फेसबुक और मोबाइल फोन के जरिए शामिल हो सकेंगे और वे उनके सवालों का जवाब देंगे। सबसे अहम बात यह है कि 'सत्यमेव जयते' सीजन-3 के एलान के दौरान मीडिया से बात करते हुए आमिर उस समय रो पड़े जब वह देश के सामाजिक मुद्दों की बातें कर रहे थे। आमिर ने कहा कि इस शो के दौरान बीते तीन सालों में दुनिया को देखने का उनका नजरिया बदला है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App