Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' में दिखेंगे आमिर खान और कैटरीना कैफ के ठुमके

फिल्म ''ठग्स ऑफ हिंदोस्तान'' में आमिर खान और कैटरीना कैफ के ठुमके देखने को मिलेंगे क्योंकि प्रभुदेवा ने की कोरियोग्राफी की है।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में दिखेंगे आमिर खान और कैटरीना कैफ के ठुमके
X

फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग में बिजी कटरीना कैफ ने अपनी एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है। फोटो में वो मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा और आमिर खान के साथ डांस सीखती हुई नजर आ रही हैं।

ये फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान की फोटो है। फिल्म की चर्चा काफी समय से की जा रही है। फिल्म की कहानी के बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! आधार में नया बदलाव, लोगों को मिलेगी राहत

फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान पहली बार साथ काम करते नजर आएंगे। इस बारे में बात करते हुए खुद आमिर भी काफी उत्साहित नजर आए थे।

उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा था कि जिस एक्टर को उसने जिंदगी भर सबसे ज्यादा एडमायर किया उसी के साथ काम करने का मौका मिला है। अमिताभ सर बचपन से मेरे रोल मॉडल रहे हैं। मैं आदि और विक्टर का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे ये कीमती अवसर प्रदान किया।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में कुछ ऐसा है आमिर का लुक

वहीं अमिताभ बच्चन ने फिल्म के बारे में अपने ब्लॉग में लिखते हुए कहा कि फिल्म की तैयारियां चल रही हैं और सभी लोग काफी मेहनत से काम कर रहे हैं।

फिल्म में ये देखने वाली बात है कि महिलाएं पुरुषों से ज्यादा मेहनती नजर आ रही हैं। ये एक सकारात्मक बदलाव है और हमारे समय से काफी अलग भी हैं।

फिल्म के बारे में उन्होंने कहा कि बहुत कुछ है फिल्म के बारे में बताने के लिए पर हमें बाहर शांति बनाने और ज्यादा जानकारी ना साझा करने के लिए कहा गया है।

हालांकि अंदर शांति नहीं है और बड़े जोरों से फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म इस साल की दिवाली में रिलीज की जाएगी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story