1921 Box Office Collection Day 2 1921 ने कालाकांडी और मुक्काबाज को बॉक्स ऑफिस पर चटाई धूल, जानिए कितने करोड़ कमाए
जरीन खान और करण कुंद्रा के अभिनय से सजी 1921 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

जरीन खान और करण कुंद्रा के अभिनय से सजी हॉरर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही हैं। विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित यह फिल्म 12 जनवरी को दो और फिल्म कालाकांडी, मु्क्काबाज के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-
ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि फिल्म 1921 की कमाई में दूसरे दिन उछाल दर्ज की गई है। जहां फिल्म ने पहले दिन 1.56 करोड़ की कमाई की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अभी तक 2.09 करोड़ की कमाई कर ली है। जिसको मिलाकर अब फिल्म की कमाई 3.65 करोड़ रूपए हो गई है।
#1921Movie Fri 1.56 cr, Sat 2.09 cr. Total: ₹ 3.65 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2018
लोगो को कर रहे हैं पसंद-
कहीं न कहीं यह ज़रीन खान और करण कुंद्रा की फिल्म के लिए अच्छा संकेत हैं। इससे पता चलता है कि लोगों को उनकी फिल्म पसंद आ रही है। आने वाले दिनों में फिल्म 1921 की के आंकड़ों में और इजाफा देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः पद्मावत का नया पोस्टर जारी, रिलीजिंग डेट पर अभी भी असमंजस
कालांकाडी़ और मुक्काबाज को चटाई धूल-
बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर ज़रीन खान की हॉरर फिल्म 1921 और सैफ अली खान की कालाकांडी एक साथ रिलीज हुई। दोनों ही फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं लेकिन ट्रेड जिस फिल्म से अच्छे आंकड़ों की उम्मीद कर रही थी वो कालाकांडी थी।
हालांकि हुआ इसका कुछ उलट ही है। पहले दिन भी 1921 ने कालाकांडी को कमाई के मामले में धूल चटाई और दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर 1921 का ही जलवा रहा। इन दोनों फिल्मो के साथ रिलीज हुई अनुराग कश्यप की मुक्काबाज भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App