''102 नॉट आउट'' के बिग बी से रेखा को हुआ प्यार, तारीफ में कही ऐसी बात की सब हैरान रह गए
रेखा ने हाल ही में बिग बी की फिल्म ''102 नॉट आउट'' देखी और बिग बी को लेकर कुछ ऐसी बात कह गईं कि सभी हैरान रह गए।

रेखा और अमिताभ बच्चन...भले ही 'सिलसिला' के बाद इन दोनों ने साथ काम न किया हो, भले ही ये आज भी एक-दूसरे के सामने आने से कतराते हों, लेकिन दोनों के दिलों में एक-दूसरे के लिए जो इज्जत है, वह किसी से छुपी नहीं है।
आमतौर पर रेखा, बिग बी या उनकी फिल्मों के बारे में कुछ भी कहने से बचती रही हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने बिग बी की फिल्म '102 नॉट आउट' देखी और बिग बी को लेकर कुछ ऐसी बात कह गईं कि सभी हैरान रह गए।
दरअसल हाल ही में रेखा बिग बी और ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची और यहां उन्होंने फिल्म देखने के बाद बिग बी की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ की।
रिपोर्ट्स की मानें, तो रेखा बिग बी तारीफ करते नहीं थक रहीं थीं। रेखा का यह रिएक्शन देख सभी हैरान थे। बता दें कि अमिताभ इस स्क्रीनिंग में नहीं पहुंच पाए थे और अगर वे भी वहां होते, तो शायद नजारा ही कुछ और होता।
इसे भी पढ़ें- सोनम अपने ब्वॉयफ्रेंड आनंद के साथ से इस दिन रचाएगी शादी, कपूर फैमिली ने किया कन्फर्म
दोनों सतर्कता से रखते एक-दूसरे का ध्यान
वैसे जब भी किसी इवेंट में रेखा और बिग बी दोनों उपस्थित होते हैं या पहुंचते हैं तो वे दोनों ही इस बात का ध्यान सतर्कता से रखते हैं कि मीडिया के सामने उनका आमना-सामना न हो।
फिल्म '102 नॉट आउट' की बात करें, तो इसे उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया है। यह बूढ़े हो चुके बाप-बेटे के बीच की कहानी है, जो साथ-साथ हंसते-रोते अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रहे हैं। यह फिल्म 4 मई 2018 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
इनपुट- भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App