Kalank First Look : करण जौहर की ''कलंक'' का फर्स्ट लुक रिलीज
करण जौहर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म ''कलंक'' का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम से जारी किया। फिल्म कलंक में वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी है। फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी होते ही सुर्खियों में आ गया। वरुण धवन ने अपने फेन्स से वायदा किया है कि बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जायेगा।

करण जौहर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट लुक अपने इंस्टाग्राम से जारी किया। फिल्म कलंक में वरुण धवन और आलिया भट्ट की जोड़ी है। फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर जारी होते ही सुर्खियों में आ गया। वरुण धवन ने अपने फेन्स से वायदा किया है कि बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर भी जारी किया जायेगा।
करण जौहर ने जो फर्स्ट लुक जारी किया है उसमें एक लड़की और लड़का बोट में बैठे हैं लड़की पूरी तरह से सफेद लिबास में है और लड़के के हाथ में पतवार है। बोट एक खूबसूरत से तालाब में है जिसमें बड़े बड़े खूबसूरत फूल हैं। पोस्ट में लड़के और लड़की का फेस नहीं दिखाया गया है लेकिन फिल्म कलंक का फर्स्ट लुक बहुत दिलकश है।
करण ने लम्बी कैप्शन के साथ फिल्म 'कलंक' का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा...
" ये फिल्म एक सपना है उनके लिए जिसका जन्म 15 साल पहले हुआ था। ये वो फिल्म है जिस पर उनके पिता ने काम किया था लेकिन उनके जाने से यह सपना अधूरा रह गया, उस वक़्त पिता के चले जाने से वे दुखी थे और उनमें इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो उनके पिता के सपने को अकेले एक फिल्म का रूप दे पाएं। इसे वह अपने पिता का आशीर्वाद और उनकी आवाज ही मानते हैं जिसकी वजह से वह इस सपने को फिल्म का रूप देने जा रहे हैं। करण ने कहा कि इस फिल्म कि कमान अभिषेक वर्मन को सौंपी है । फिल्म 'कलंक' 1940 के समय को दर्शाएगी लेकिन उनमें इस फिल्म को लेकर बहुत जोश है।
फिल्म कलंक को लेकर वरुण धवन और आलिया भट्ट ने बुधवार को ट्विटर पर जानकारी दी । वरुण ने कहा की आलिया फिल्म 'कलंक' की मार्केटिंग भी करेंगी जिसके जवाब मैं आलिया ने हस्ते हुए रिप्लाई दिया 'हाहाहाहा मैंने उनसे सीखा है जो बेस्ट है तो मैं कर सकती हूँ ' जब फेन्स ने वरुण से कहा कि फिल्म कलंक का ट्रेलर जारी कीजिये तो वरुण ने कहा कि वह बहुत जल्द फिल्म का ट्रेलर भी जारी करेंगे।
फिल्म कलंक में वरुण धवन, आलिया भट्ट , माधुरी दीक्षित , संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, सोनाक्षी सिन्हा जैसे बड़े कलाकार हैं।करण अपनी बिग बजट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं । वरुण धवन की यह चौथी फिल्म होगी जो वह आलिया भट्ट के साथ करेंगे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App