दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी
शनिवार को देर शाम अचानक दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई।

शनिवार को देर शाम अचानक दिल्ली एनसीआर में मौसम बदल गया और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। तेज बारिश और हावओं के कारण ऑफिस से निकलने वालों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि मौसम का मिजाज आज सुबह से ही बदला हुआ था। धूप ने आज पूरे दिन आंख मिचोली खेल, लेकिन देर शाम तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई जगाहों पर सड़कों पर पानी भर गया।
Heavy rain lashes parts of Delhi; visuals from South Avenue. pic.twitter.com/r0lMltdYR2
— ANI (@ANI) September 8, 2018
खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने आगे तीन-चार दिनों में भी बारिश का आशंका जताई है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में बीते रविवार और शनिवार को रुक-रुककर बारिश होती रही।
मालूम हो कि मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के 22 राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी बारिशा का अलर्ट जारी किया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App