PHOTO: मैजेंटा लाइन पर पहली बार सरपट भागी मेट्रो, इन हाइटेक फीचर्स से है लैस
इस नई मेट्रो लाइन पर कई चीजों का इस्तेमाल पहली बार हो रहा है।

दक्षिण दिल्ली के कालकाजी को नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से जोडऩे वाली दिल्ली मेट्रो की नई मैजेंटा लाइन में कई चीजों का पहली बार इस्तेमाल किया जायेगा। इसमें ट्रेनों के संचालन के लिये पहली बार प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) और उच्च तकनीक वाली सिगनलिंग प्रणाली का इस्तेमाल किया जायेगा। दिल्ली मेट्रो के इस लाइन पर बिना ड्राइवर के मेट्रो का संचालन किया जाएगा।
मेट्रो के बॉटेनिकल गार्डन (नोएडा) - जनकपुरी पश्चिम (दिल्ली) कॉरीडोर के इस 12.64 किलोमीटर लंबे इस हिस्से में कुल 9 स्टेशन होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को इस लाइन का उद्घाटन करेंगे। DMRC के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा, ‘‘इस लाइन के हिस्से में कई ऐसी खूबियां है जिनका इस्तेमाल मेट्रो पहली बार कर रहा है। प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर्स (PSD) का यहां पहली बार इस्तेमाल किया जा रहा है।’’
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा बने रिकार्ड शर्मा, सबसे तेज टी-20 शतक के साथ ये रिकार्ड्स भी किए अपने नाम
Visuals of #Delhi Metro's trains for its new magenta line from Botanical Garden to Kalkaji. pic.twitter.com/oFmeXnBcqs
— ANI (@ANI) December 22, 2017
क्या है PSD?
PSD शीशे की बनी स्क्रीन होती है जिन्हें प्लेटफॉर्म के किनारे लगाया जाता है जो तभी खुलती हैं जब एक ट्रेन स्टेशन पर आती है और ट्रेन के स्टेशन से रवाना होते ही ये दरवाजे फिर बंद हो जाते हैं।
इन्हें यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया है। दयाल ने कहा, ‘‘नई तकनीक के अलावा, कम्युनिकेशन बेस्ड ट्रेन कंट्रोल (CBTC) सिग्नलिंग प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया जायेगा जिससे ट्रेनों के 90 से 100 सेकंड की फ्रीक्वेंसी में स्टेशन पर आने की सुविधा मिल सकेगी।’’
DMRC ने कहा कि शुरू में पांच मिनट 14 सेकंड के अंतराल पर यात्रियों को ट्रेन मिलेगी। दिल्ली मेट्रो के इस नये खंड के शुरू होने के बाद यात्री सीधे कालकाजी मंदिर से बॉटेनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन तक का सफर 19 मिनट में तय कर सकेंगे।
25 दिसंबर को होगा उद्घाटन
मेट्रो की ब्लू और वॉयलेट लाइन से यह सफर 52 मिनट में तय होता था जबकि इंटरचेंज प्वाइंट मंडी हाउस स्टेशन है। दयाल ने कहा, ‘‘माननीय प्रधानमंत्री द्वारा अपराह्न में मैजेंटा लाइन के नवनिर्मित कालकाजी मेट्रो स्टेशन से इस नई लाइन का औपचारिक उद्घाटन किया जायेगा। आम लोगों के लिये इस लाइन पर शाम पांच बजे से सेवायें शुरू होंगी।’’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App