UPSC की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये वजह
संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे एक छात्र ने रविवार की शाम आत्महत्या कर ली। घटना राजेंद्र नगर इलाके की है। छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड पत्र भी लिखा है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 4 Jun 2018 1:04 PM GMT
संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे एक छात्र ने रविवार की शाम आत्महत्या कर ली। घटना राजेंद्र नगर इलाके की है। छात्र ने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड पत्र भी लिखा है।
इस सुसाइड नोट में छात्र ने लिखा है कि उसे यूपीएससी की परीक्षा नहीं दे पाया। उसे परीक्षा केंद्र में घुसने रोक दिया गया, क्योंकि वह परीक्षा केंद्र पर देरी से पहुंचा था।
पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और आगे की जांच कर रही है। आपको बता दे कि रविवार 3 जून को संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। इसमें लाखों छात्रों ने परीक्षा दी।
Delhi: #UPSC aspirant allegedly committed suicide yesterday in Rajendra Nagar after he was denied entry at the examination hall as he had arrived late; Police found a suicide note, further investigation underway.
— ANI (@ANI) June 4, 2018
आपको बता दें कि पत्येक वर्ष यूपीएससी परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है। यूपीएससी में सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होती है। इसमें पास हुए अभ्यर्थी मेंस की परीक्षा देते और इन दोनों में पास हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू को बुलाया जाता है।
यूपीएससी की इस परीक्षा के जरिए देश में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और कई नौकरशाह पद लिए चयनित किए जाते हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story