JNU में छात्रों के दो गुटों के बीच फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर हिंसक झड़प, कई छात्र-छात्राएं घायल
दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार शाम छात्रों के गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

दिल्ली स्थित जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में फिल्म की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार शाम छात्रों के गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। कैंपस में विवेकानंद विचार मंच और ग्लोबल इंडिया फाउंडेशन की ओर से 'इन द नेम ऑफ लव' के नाम से एक फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी, जिस पर छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए।
'In the Name of Love' documentary being screened by Vivekananda Vichar Manch & Global Indian Foundation.
— Nidhi Tripathi JNU (@nidhitripathi92) April 27, 2018
Communists came & attacked students watching documentary there.
This is an attack on Freedom of Expression & Democratic Ethos of JNU by Left goons.#CommunistViolenceInJNU pic.twitter.com/gc9JUYZul8
इस फिल्म में केरल में लव जेहाद के नाम पर हिन्दू लड़कियों के धर्मांतरण का मुद्दा उठाया गया है। स्क्रीनिंग के विरोध में जेएनयू स्टूडेंट यूनियन और लेफ्ट विंग के छात्र यहां प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन तभी राइट विंग और लेफ्ट विंग के गुट आपस में भिड़ गए।
छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई है और कई छात्र-छात्राएं जख्मी भी हुए हैं। दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर छात्राओं के साथ बदसलूकी का आरोप भी लगाया है।
Jnu में लव जिहाद पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'IN THE NAME OF LOVE' के प्रदर्शन के दौरान वामपंथी गुंडों ने डाॅक्यूमेनट्री देख रही छात्राओं से मारपीट की, उनके कपडे फाडे, गार्ड भइया का पैर तोड दिया, गार्ड आंटी को थप्पड मारा।JNU मे इनके लिए जगह नहीं है। #ComministViolenceInJNU pic.twitter.com/JchOy7A1HU
— Nidhi Tripathi JNU (@nidhitripathi92) April 27, 2018
जेएनयू कैंपस के गेट पर पुलिस की तैनाती की गई है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस को कैंपस के भीतर घुसने की इजाजत नहीं दी है। लेफ्ट विंग और छात्र संघ के छात्रों ने हौज़ खास पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
डाॅक्यूमेनट्री देखने के लिए बैठी हम लडकियों को जेहादी नक्सली कहते हैं' 'सभी पंडित लडकियों का चुन चुन कर बलात्कार करेंगे'। ये खुदको महिलावादी कहते हैं। वामपंथ मुर्दाबाद।#ComministViolenceInJNU
— Nidhi Tripathi JNU (@nidhitripathi92) April 27, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App