गणतंत्र दिवस से पहले आतंकी साजिश करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 13 Jan 2019 8:05 PM GMT
गणतंत्र दिवस से ठीक पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश करने वाले हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को पुलिस ने जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और शोपिया पुलिस ने मिलकर इस काम को अंजाम दिया है।
हिजबुल मुजाहिदीन के गिरफ्तार इए गए इन दो आतंकियों में से एक आतंकी 2017 से पहले जम्मू कश्मीर पुलिस में रह चुका था। बाद वो हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक कमांडर के संपर्क में आया और फिर आतंकी बन गया।
बताया जाता हैं कि कुछ आतंकी उत्तर भारत और दिल्ली समेत कुछ जगहों पर आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश कर रहे है। गिरफ्तार किये गए इन दो आतंकियों में से एक का नाम किफायतुल्लाह बुखारी है और दूसरा एक लड़का है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- republic day republic day 2019 26 january 2019 conspiracy to terrorize delhi plot of blast in delhi hizbul mujahideen hizbul mujahideen C arrested terrorists arrested delhi police delhi police special cell shopian police jammu kashmir news hindi news गणतंत्र दिवस गणतंत्र दिवस 2019 26 जनवरी 2019 दिल्ली को दहलाने की साजिश दिल्ली में धमाके की साजिश हि�
Next Story