दिल्ली ट्रिपल मर्डर: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या, संपत्ति को लेकर था विवाद
दिल्ली के मॉडल टाउन में गुरुवार रात ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। जहां सम्पत्ति के विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों का हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो भाई और एक भाई की पत्नी शामिल है।

दिल्ली के मॉडल टाउन में गुरुवार रात ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। जहां सम्पत्ति के विवाद के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों का हत्या कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में दो भाई और एक भाई की पत्नी शामिल है। पुलिस ने शक जताया है कि दोनों भाइयों ने ही एक दूसरे की हत्या की है और साथ ही पत्नी को भी मौत के घाट उतारा है।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! चलती कैब में महिला को बंधक बना किया गैंगरेप, 6 गिरफ्तार
Delhi: Three members of the same family murdered over a property dispute in Model Town. More details awaited.
— ANI (@ANI) April 27, 2018
फिलहाल, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, घटना गुरुवार रात को घटित हुई है। वहीं, हत्या के लिए गोली और धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से प्रॉपर्टी का विवाद चल रहा था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App