''इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड'' का एंकर सुहैब इलियासी पत्नी की हत्या के मामले में दोषी करार, 20 को सुनाई जाएगी सजा
सुहैब इलियासी 90 के दशक में टेलीविजन की दुनिया के सुपर स्टार से कम नहीं थे। सुहैब इलियासी ने अपने शो के माध्यम से खोजी पत्रकारिता की मिसाल पेश कर अपनी पहचान बनायी थी।

टीवी सीरियल इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड से मशहूर हुए सुहैब इलियासी को दिल्ली की कड़कड़डूमा अदालत ने उनकी पत्नी अंजू की हत्या में दोषी करार दिया है। अदालत 20 दिसंबर को सुहैब इलियासी को सजा सुनाई जाएगी। यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने दी है।
आपको बता दें कि साल 2000 में सुहैब इलियासी के घर पर उनकी पत्नी अंजू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। अदालत 20 दिसंबर को सुहैब इलियासी को सजा सुनाएगा।
#Delhi's Karkardooma court convicts TV serial producer Suhaib Ilyasi in connection with the death of his wife, Anju Ilyasi. Argument on sentence to be held on 20th December.
— ANI (@ANI) December 16, 2017
सुहैब इलियासी 90 के दशक में टेलीविजन की दुनिया के सुपर स्टार से कम नहीं थे। सुहैब इलियासी ने अपने शो के माध्यम से खोजी पत्रकारिता की मिसाल पेश कर अपनी पहचान बनायी थी।
सुहैब इलियासी टीवी पर क्राइम शो होस्ट करते-करते कब वह जुर्म की गलियों में खो गये, इसका पता शायद उन्हें भी नहीं चला होगा। साल 2000 में पत्नी की हत्या के आरोप के बाद सुहैब इलियासी कॅरियर पूरी तरह तहसनहस हो गया।
जानिए सुहैब इलियासी के बारे में
सुहैब इलियासी का जन्म देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। उन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। इसके बाद सुहैब इलियासी लंदन चले गए जहां उन्होंने टीवी एशिया में काम किया।
इसी दौरान सुहैब इलियासी इस चैनल के प्रोग्राम प्रोड्यूसर बन गए। सन 1996 में सुहैब भारत आए और एक क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो पर काम शुरू किया। बाद में 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' देश का सबसे चर्चित कार्यक्रम बन गया।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App