मस्जिदों के लाउडस्पीकरों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की होगी जांच, NGT ने बनाई कमेटी
दिल्ली की मस्जिदों के लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एनजीटी ने राज्य और केंद्र दोनों की संस्था केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी को जांच का जिम्मा सौंपा है।

दिल्ली की मस्जिदों के लाउडस्पीकर से ध्वनि प्रदूषण की नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए एनजीटी ने राज्य और केंद्र दोनों की संस्था केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी को जांच का जिम्मा सौंपा है।
एनजीटी के अध्यक्ष जस्टिस आदर्श कुमार की बेंच ने अपने आदेश में कहा है कि अगर इनकी आवाज से सच में ध्वनि प्रदूषण होता है तो इनके खिलाफ कार्रवाई होगी। जांच में आरोप सही मिलने पर पर्यावरण कानून के तहत कार्रवाई होगी।
NGT directs Central Pollution Control Board & DPCC to conduct joint inspection on random basis to check noise level from mosques in East #Delhi area. Court has also directed authorities that inspection should be held at intervals to ascertain whether there is violation of law. pic.twitter.com/Ud2r6Fei1g
— ANI (@ANI) August 11, 2018
इसे भी पढ़ें: युवा स्वाभिमान समावेश रैलीः NRC विवाद पर बोले अमित शाह- ममता बनर्जी ने बंगाल को बांग्लादेश बना दिया
एनजीटी ने जांच का यह आदेश एक एनजीओ अखंड भारतीय मोर्चा की एक याचिका पर दिया है। इसमें एनजीओ ने याचिका दायर का आरोप लगाया है कि पूर्वी दिल्ली की सात मस्जिदों में लाउडस्पीकरों से ध्वनि प्रदूषण हो रहा है।
इस कारण लोगों की सेहत पर बुरा असर हो रहा। मस्जिद जिस इलाके में है वह इलाका काफी शांत है इसलिए यहां स्कूल के छात्रों और अस्पताल में आए मरीजों को परेशानी होती है। जस्टिस ने इस बात पर हैरानी भी जतायी कि शिकायतों के बावजूद कोई अथॉरिटी जांच क्यों नहीं करती।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App