सोनिया की डिनर पार्टी: उमर अब्दुल्ला और शरद पवार समेत ये दिग्गज नेता मौजूद
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की डिनर पार्टी शुरू हो गई है। इसमें विपक्ष के कई दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं।

विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा आयोजित डिनर पार्टी शुरू हो गई है। इसमें विपक्ष के कई दिग्गज नेता एक के बाद एक पहुंच रहे हैं।
सोनिया की इस पार्टी में लगभग सभी भाजपा विरोधी दलों को निमंत्रण भेजा गया था। हालांकि उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल और बंगाल सीएम ममता बनर्जी ने इस पार्टी से दूरी बना ली है।
#Delhi: Opposition leaders at Sonia Gandhi's residence. The leaders are here after being invited for dinner by the UPA chairperson. pic.twitter.com/D0ZfdQ79UP
— ANI (@ANI) March 13, 2018
ये दिग्गज पहुंचे पार्टी में
सोनिया गांधी के राजनीतिक भोज में बीएसपी के सतीश मिश्रा, आरएलडी के अजीत सिंह, टीएमसी के सुदीप बंदोपाध्याय पहुंचे। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, आरएसपी के एनके प्रेमचंद्रन, जेडीएस के उपेंद्र रेड्डी भी हुए शामिल।
Delhi: Sharad Yadav, NCP Chief Sharad Pawar, SP's Ramgopal Yadav, BSP's Satish Mishra at dinner hosted for opposition parties by Sonia Gandhi pic.twitter.com/M3gAwwloim
— ANI (@ANI) March 13, 2018
JVM's Babulal Marandi, DMK's Kanimozhi & AIUDF's Badruddin Ajmal arrive for dinner hosted for opposition parties by Sonia Gandhi. pic.twitter.com/xSPMLB3TOD
— ANI (@ANI) March 13, 2018
सोनिया के इस सियासती भोज में कई दिग्गज नेता शिरकत । इस डिनर पार्टी में 17 विपक्षी पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
ऐसे कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार को रोकने के लिए पूरे विपक्ष को एकजुट करने की पुरजोर कोशिश में लगी हुई हैं।
इन पार्टियों को न्योता नहीं
जीतन राम मांझी समेत ये होंगे शामिल
ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App